यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है University Grants Commission – National Eligibility Test यानी की यूजीसी नेट एक पात्रता परीक्षा होती है जो कि भारतीय नागरिकों को असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फैलोशिप अथवा दोनों पदों की भर्ती में आवेदन करने योग्य बनाती है एनटीए ने यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है।
यूजीसी नेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 83 विषय में आयोजित करवाई जाती थी जिसमें डिजास्टर मैनेजमेंट और आयुर्वेद बायोलॉजी दो नये विषय जोड़कर कुल 85 विषय में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल 19 नवम्बर से 10 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा सभी योग्य विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गये डायरेक्ट आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं हमारे द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।
एनटीए यूजीसी नेट आवेदन शुल्क
इसमें ऑनलाइन माध्यम से सामान्य वर्ग अभ्यर्थी से ₹1150 रुपए ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थी को ₹600 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर को ₹325 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर आयु सीमा
एनटीए यूजीसी नेट में जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई हैं परन्तु असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी करने हेतु कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है आयु की गणना 1 जनवरी 2025 तारीख अनुसार होगी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थीयों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर शैक्षणिक योग्यता
एनटीए यूजीसी नेट में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा संबधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए वैसे एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50% होने चाहिए इसके साथ मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन करने योग्य हैं।
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर चयन प्रक्रिया
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर दिए जायंगे दोनों पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायंगे जिसमें से पहला पेपर 100 अंक का होगा जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायंगे जबकि दूसरा पेपर 200 अंक का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेगा इन दोनों पेपर को करने के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जायेगा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा एवं कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इन पेपर में पास होने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के परीक्षार्थियों को 40% जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर श्रेणी के परीक्षार्थियों को 35% न्यूनतम अंक अनिवार्य होगे।
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर आवेदन प्रक्रिया
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
मुख्य पेज में जाकर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए पंजीकरण का लिंक पर टैप करें।
इसके पश्चात अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्टर्ड होने बाद यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन प्रक्रिया करें।
सामने आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को ध्यान से भरें।
फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गये सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।
अंत में प्राप्त रसीद का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
NTA UGC NET December Check
आवेदन फॉर्म शुरू तिथि: 19 नवंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड: यहां करें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: यहां से करें