NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 : एनपीसीआईएल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 197 पदों पर निकली नई भर्ती न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) में प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक, प्रशिक्षु / तकनीशियन एवं सहायक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या. एनपीसीआईएल/काकरापार गुजरात साइट/एचआरएम/01/2025) जारी कर दिया है एनपीसीआईएल के अंतगर्त प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक, प्रशिक्षु / तकनीशियन एवं सहायक सहित के 197 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं इस एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
आप एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 28 मई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 तक निर्धारित की गई है।
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 पदों की संख्या
इस एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) (श्रेणी-I), – इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक एवं विज्ञान स्नातक) (Stipendiary Trainees/Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I ) Diploma Holders in Engineering & Science Graduates) | 11 पद |
प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएम) (श्रेणी II – प्लांट ऑपरेटर एवं मेंटेनर (Stipendiary Trainees/Technician (ST/TN) (Category-II) – Plant operator & Maintainer) | 166 पद |
सहायक ग्रेड-1 (एचआर) (Assistant Grade-1 (HR) | 09 पद |
सहायक ग्रेड-1 (एफ एंड ए) (Assistant Grade-1 (F&A) | 06 पद |
सहायक ग्रेड-1 (सी एंड एमएम) (Assistant Grade-1 (C&MM) | 05 पद |
कुल संख्या | 197 पद |
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
इस एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए | ₹150/- (एक सौ पचास रूपये मात्र) प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) (श्रेणी-I), – इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक एवं विज्ञान स्नातक) ₹100/- (सौ रूपये मात्र) प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएम) (श्रेणी II – प्लांट ऑपरेटर एवं मेंटेनर और सहायक ग्रेड-1 |
एससी, एसटी एवं सभी वर्ग के महिलाओं के लिए | ₹0/- (नि:शुल्क) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 आयु सीमा
इस एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) (श्रेणी-I), – इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक) (Stipendiary Trainees/Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I ) Diploma Holders in Engineering) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) (श्रेणी-I), – विज्ञान स्नातक) (Stipendiary Trainees/Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I ) Science Graduates) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएम) (श्रेणी II – प्लांट ऑपरेटर (Stipendiary Trainees/Technician (ST/TN) (Category-II) – Plant operator) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। |
प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएम) (श्रेणी II – मेंटेनर (Stipendiary Trainees/Technician (ST/TN) (Category-II) – Maintainer) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। |
सहायक ग्रेड-1 (एचआर), (एफ एंड ए) एवं (सी एंड एमएम) (Assistant Grade-1 (HR), (F&A) & (C&MM) | आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। |
आरक्षित लाभ | पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष एवं दिव्यांग के लिए 10 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 17 जून, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता
इस एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) (श्रेणी-I), – इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक) (Stipendiary Trainees/Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I ) Diploma Holders in Engineering) | — मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या केमिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। |
प्रशिक्षु / वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए) (श्रेणी-I), – विज्ञान स्नातक) (Stipendiary Trainees/Scientific Assistant (ST/SA) (Category-I ) Science Graduates) | — भौतिकी मुख्य विषय के रूप में और रसायन विज्ञान/गणित/सांख्यिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान के साथ बी.एससी डिग्री होनी चाहिए। |
प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएम) (श्रेणी II – प्लांट ऑपरेटर (Stipendiary Trainees/Technician (ST/TN) (Category-II) – Plant operator) | — विज्ञान स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ) 12वीं पास होना चाहिए। |
प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएम) (श्रेणी II – मेंटेनर (Stipendiary Trainees/Technician (ST/TN) (Category-II) – Maintainer) | — विज्ञान स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ) 12वीं पास और संबधित ट्रैंड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। |
सहायक ग्रेड-1 (एचआर), (एफ एंड ए) एवं (सी एंड एमएम) (Assistant Grade-1 (HR), (F&A) & (C&MM) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। |
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
इस NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जायेगा ऑनलाइन परीक्षा में गणित के 20 प्रश्न, विज्ञान के 20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न प्रश्नों सहित कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे कुल पेपर 150 अंको का होगा जिसे करने के लिए 60 मिनट (1 घंटे) का समय दिया जायेगा।
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना हैं।
मुख्यपेज में कैरियर अवसर देखने के लिए क्लिक करें पर टैप करके एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन देखकर डाउनलोड करें।
अब अभ्यर्थी नया पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
इसके बाद प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन प्रक्रिया करें।
आपके सामने आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरें।
साथ में मांगे गये सभी संबधित आवश्यक दस्तावेज़ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड कर दें।
अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
और अंत में NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy फॉर्म की समीक्षा करके सबमिट बटन पर क्लिक करे दें।
प्राप्त प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
NPCIL Stipendiary Trainees Vacancy Check
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 28 मई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जून, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन: यहां से करें
आधिकारिक वेबसाइट: npcilcareers.co.in/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़