Bihar Civil Court Vacancy 2025 : बिहार सिविल कोर्ट में कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चपरासी पदों पर निकली नई भर्ती बिहार राज्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा दिए गये निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय अंतगर्त विधित सहायता बचाव परामर्श प्रणाली में के क़ानूनी रक्षा परामर्श प्रणाली वैशाली अंतगर्त कार्यालय में कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चपरासी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया हैं इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं इस इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 01 जून से शुरू होकर 10 जून 2025 तक किया जा सकता हैं।
Bihar Civil Court Vacancy 2025 पदों की संख्या
इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
कार्यालय सहायक / लिपिक (Office Assistant) | 01 पद |
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (Receptionist-cum-Data-Entry Operator) | 01 पद |
कार्यालय परिचारी / पिउन / मुंशी (Officer Peon) | 01 पद |
कुल संख्या | 03 पद |
Bihar Civil Court Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए | ₹0/- (नि:शुल्क रूपये मात्र) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
Bihar Civil Court Vacancy 2025 आयु सीमा
इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
कार्यालय सहायक / लिपिक (Office Assistant) एवं रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (Receptionist-cum-Data-Entry Operator) | आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं अनारक्षित महिला की 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) की 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
कार्यालय परिचारी / पिउन / मुंशी (Officer Peon) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं अनारक्षित महिला की 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) की 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आरक्षित लाभ | पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष एवं दिव्यांग के लिए 10 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 01 सितम्बर, 2024 तिथि के अनुसार होगी। |
Bihar Civil Court Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता
इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
कार्यालय सहायक / लिपिक (Office Assistant) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए एवं वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर चलाने और अच्छी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए । |
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (Receptionist-cum-Data-Entry Operator) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए एवं वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर चलाने और अच्छी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए । |
कार्यालय परिचारी / पिउन / मुंशी (Officer Peon) | — किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और साईकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। |
Bihar Civil Court Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
इस बिहार सिविल कोर्ट भर्ती में आवेदन करने पर कार्यालय सहायक / लिपिक एवं रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों परीक्षा और इन्टरव्यू के आधार पर चयनित किया जायेगा जबकि कार्यालय परिचारी / पिउन / मुंशी पद के लिए चयन इंटरव्यू के माध्यम से सीधे ही किया जायेगा।
Bihar Civil Court Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया
बिहार सरकार बेगूसराय की आधिकारिक वेबसाइट begusarai.nic.in में जाना होगा।
होमपेज के भर्ती मेनू में संबधित भर्ती की अधिसूचना डाउनलोड करके आवेदन प्रक्रिया पढ़कर आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले।
अब आवेदन फॉर्म को भरकर विज्ञापन में मांगे गये सभी प्रकार के दस्तावेजों को स्व – अभिप्रमाणित करके उनकी छायाप्रति के साथ लिफ़ाफे में डालकर डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा नीचे दिए गये पत्ते पर भेज दें।
भूतल, संयुक्त श्रम भवन, राजकीय आईटीआई परिसर, वीर कुंवर सिंह चौक, पन्हास, बेगूसराय पर 10.06.2025 के शाम 5 बजे तक भेज दें।
Bihar Civil Court Vacancy Check
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 01 जून, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जून, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड: यहां से करें
आधिकारिक वेबसाइट: begusarai.nic.in/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।