UPSC NDA 2 Vacancy 2025 : यूपीएससी एनडीए II भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तहत एनडीए 2 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा विभिन्न विभागों में एनडीए पदों के 406 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं आप यूपीएससी एनडीए 2 भर्ती में आवेदन करने के लिए उसकी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप यूपीएससी एनडीए II भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 28 मई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा यूपीएससी एनडीए II भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 तक निर्धारित की गई है।
UPSC NDA 2 Vacancy 2025 पदों की संख्या
इस यूपीएससी एनडीए II भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति |
एनडीए (सेना) (NDA (Army) | 208 पद (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित) |
एनडीए (नौसेना) (NDA (Navy) | 42 पद (महिला उम्मीदवारों के लिए 05 सहित) |
एनडीए (वायु सेना- फ्लाइंग ड्यूटी) (NDA (Air Force- Flying Duty) | 92 पद (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित) |
एनडीए (वायु सेना- ग्राउंड ड्यूटी टेक) (NDA (Air Force- Ground Duty Tech) | 18 पद (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित) |
एनडीए (वायु सेना- ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक) (NDA (Air Force- Ground Duty Non-Tech) | 10 पद (महिला उम्मीदवारों के लिए 02 सहित) |
नौसेना अकादमी (एनए)- 10+2 कैडेट प्रवेश योजना (Naval Academy (NA)- 10+2 Cadet Entry Scheme) | 36 पद (महिला उम्मीदवारों के लिए 04 सहित) |
कुल संख्या | 406 पद |
UPSC NDA 2 Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
इस यूपीएससी एनडीए II भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी | ₹100/- (सौ रूपये मात्र) |
महिला, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी | कोई आवेदन शुल्क नहीं |
भुगतान का प्रकार | ऑनलाइन माध्यम (शुल्क का भुगतान वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।) |
UPSC NDA 2 Vacancy 2025 आयु सीमा
इस यूपीएससी एनडीए II भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
एनडीए II (NDA 2) | केवल अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी ही इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं जिनका जन्म 01 जनवरी, 2007 से पहले तथा 1 जनवरी, 2010 के बाद ना हुआ हो, जबकि दोनों तारीख शामिल की गई है। |
आरक्षित लाभ | आरक्षित वर्ग के छात्रों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। |
UPSC NDA 2 Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता
इस यूपीएससी एनडीए II भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
एनडीए (सेना) (NDA (Army) | — केंद्र या राज्य शिक्षा बोर्ड या संस्थान द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
एनडीए (नौसेना) (NDA (Navy) | — केंद्र या राज्य शिक्षा बोर्ड या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
एनडीए (वायु सेना- फ्लाइंग ड्यूटी) (NDA (Air Force- Flying Duty) | — केंद्र या राज्य शिक्षा बोर्ड या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
एनडीए (वायु सेना- ग्राउंड ड्यूटी टेक) (NDA (Air Force- Ground Duty Tech) | — केंद्र या राज्य शिक्षा बोर्ड या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
एनडीए (वायु सेना- ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक) (NDA (Air Force- Ground Duty Non-Tech) | — केंद्र या राज्य शिक्षा बोर्ड या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
नौसेना अकादमी (एनए)- 10+2 कैडेट प्रवेश योजना (Naval Academy (NA)- 10+2 Cadet Entry Scheme) | — केंद्र या राज्य शिक्षा बोर्ड या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
UPSC NDA 2 Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
इस UPSC NDA 2 Vacancy 2025 में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन करके चयनित किया जायेगा लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स विषय के 300 अंकों के और जनरल एबिलिटी टेस्ट में 600 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसे करने के लिए कुल 5 घंटे का समय दिया जायेगा इसके बाद एसएसबी टेस्ट या इंटरव्यू कुल 900 अंकों का लिया जायेगा।
UPSC NDA 2 Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया
step: 1 सबसे पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in/ पर जाएं।
step: 2 वेबसाइट के होम पेज में जाकर “संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) और ऑनलाइन आवेदन” टैप पर क्लिक करें।
step: 3 यहाँ आपको वर्तमान में चल रही भर्ती देखने को मिलेगी, जहाँ आपको पोस्ट नाम चयन करके उसके सामने “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
step: 4 इसके बाद प्राप्त अधिसूचना को डाउनलोड करके निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और “न्यू रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें।
step: 5 अब आपके सामने एक नया पेज में आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपसे पूछी गई सारी जानकारी नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, समुदाय, जन्मतिथि, जन्मस्थान, राज्य का नाम जहां आप का, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ई-मेल का पता और पासवर्ड दर्ज करके “सेव एंड कंटिन्यू” बटन पर क्लिक कर दें।
step: 6 इस प्रकार से आपका “पंजीकरण” पूरा हो जायेगा।
step: 7 इसके बाद आपको वापस से “यूजर लॉग इन” पेज पर जाकर पंजीकरण ई-मेल में प्राप्त हुआ “रजिस्ट्रेशन आईडी” और “पासवर्ड” दर्ज करके “लॉग इन” पर क्लिक करें।
step: 8 अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके शैक्षिक और अनुभव विवरण भरें और फॉर्म जमा करें। और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और शैक्षिक योग्यता जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
step : 9 आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करें। (यदि लागू हो)
step : 10 UPSC NDA 2 Vacancy 2025 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
UPSC NDA 2 Vacancy Check
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 28 मई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जून, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन: यहां से करें
आधिकारिक वेबसाइट: upsconline.nic.in/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।