WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 : यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) II भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी

UPSC CDS 2 Vacancy 2025
UPSC CDS 2 Vacancy 2025

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 : यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) II भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तहत कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) II पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 453 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं आप यूपीएससी सीडीएस 2 भर्ती में आवेदन करने के लिए उसकी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आप UPSC CDS 2 Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 28 मई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा यूपीएससी सीडीएस II भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 तक निर्धारित की गई है।

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 पदों की संख्या

इस यूपीएससी सीडीएस II भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून -161वां (डीई) पाठ्यक्रम जुलाई 2026 में शुरू होगा [एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (सेना विंग) धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियों सहित] (Indian Military Academy, Dehradun –161st (DE) Course commencing in July 2026 [including 13 vacancies reserved for NCC `C’ Certificate (Army Wing) holders])100 पद
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला – जुलाई, 2026 में शुरू होने वाला पाठ्यक्रम कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा)/हाइड्रो [एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए 06 रिक्तियां और हाइड्रो के लिए 02 रिक्तियां शामिल हैं] (Indian Naval Academy, Ezhimala – Course commencing in July, 2026 Executive Branch (General Service)/Hydro [including 06 vacancies for NCC ‘C’ Certificate (Naval Wing) holders and 02 for Hydro])26 पद
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जुलाई, 2026 में शुरू होगा अर्थात 220 एफ (पी) पाठ्यक्रम। [एनसीसी विशेष प्रवेश के माध्यम से एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (एयर विंग) धारकों के लिए आरक्षित 03 रिक्तियों सहित] (Air Force Academy, Hyderabad – (Pre-Flying) Training Course commencing in July, 2026 i.e. 220 F(P) Course. [including 03 vacancies reserved for NCC ‘C’ Certificate (Air Wing) holders through NCC Special Entry])32 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 124वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2026 में शुरू होगा। (Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) 124th SSC (Men) (NT) (UPSC) Course Commencing in October, 2026.)276 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 124वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2026 में शुरू होगा (Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) 124th SSC Women (NT) (UPSC) Course commencing in, October, 2026.)19 पद
कुल संख्या453 पद

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 आवेदन शुल्क

इस यूपीएससी सीडीएस II भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी₹200/- (दौ सौ रूपये मात्र)
महिला, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणीकोई आवेदन शुल्क नहीं
भुगतान का प्रकारऑनलाइन माध्यम (शुल्क का भुगतान वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।)

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 आयु सीमा

इस यूपीएससी सीडीएस II भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

पद या विभाग का नामआयु सीमा
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून -161वां (डीई) पाठ्यक्रम जुलाई 2026 में शुरू होगा [एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (सेना विंग) धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियों सहित] (Indian Military Academy, Dehradun –161st (DE) Course commencing in July 2026 [including 13 vacancies reserved for NCC `C’ Certificate (Army Wing) holders])— केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई, 2002 से पहले तथा 1 जुलाई, 2007 के बाद ना हुआ हो।
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला – जुलाई, 2026 में शुरू होने वाला पाठ्यक्रम कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा)/हाइड्रो [एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए 06 रिक्तियां और हाइड्रो के लिए 02 रिक्तियां शामिल हैं] (Indian Naval Academy, Ezhimala – Course commencing in July, 2026 Executive Branch (General Service)/Hydro [including 06 vacancies for NCC ‘C’ Certificate (Naval Wing) holders and 02 for Hydro])— केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई, 2002 से पहले तथा 1 जुलाई, 2007 के बाद ना हुआ हो।
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जुलाई, 2026 में शुरू होगा अर्थात 220 एफ (पी) पाठ्यक्रम। [एनसीसी विशेष प्रवेश के माध्यम से एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (एयर विंग) धारकों के लिए आरक्षित 03 रिक्तियों सहित] (Air Force Academy, Hyderabad – (Pre-Flying) Training Course commencing in July, 2026 i.e. 220 F(P) Course. [including 03 vacancies reserved for NCC ‘C’ Certificate (Air Wing) holders through NCC Special Entry])— 1 जुलाई, 2026 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए, अर्थात 2 जुलाई, 2002 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद पैदा न हुए हों (डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष तक शिथिलनीय है। अर्थात 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद पैदा न हुए उम्मीदवार ही पात्र हैं।
नोट: 25 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थी अविवाहित होने चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान विवाह की अनुमति नहीं है। 25 वर्ष या उससे अधिक आयु के विवाहित अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, लेकिन प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें न तो विवाहित आवास उपलब्ध कराया जाएगा और न ही वे परिसर से बाहर परिवार के साथ रह सकते हैं।
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 124वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2026 में शुरू होगा। (Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) 124th SSC (Men) (NT) (UPSC) Course Commencing in October, 2026.)— (पुरुषों के लिए एसएससी पाठ्यक्रम) केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई, 2007 के बाद न हुआ हो।
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 124वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2026 में शुरू होगा (Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) 124th SSC Women (NT) (UPSC) Course commencing in, October, 2026.)— (एसएससी महिला गैर-तकनीकी पाठ्यक्रम) अविवाहित महिलाएं, निःसंतान विधवाएं जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है और निःसंतान तलाकशुदा महिलाएं (जिनके पास तलाक के दस्तावेज हैं) जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है, पात्र हैं। उनका जन्म 2 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई, 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
नोट:तलाकशुदा/विधुर पुरुष अभ्यर्थियों को आईएमए/आईएनए/एएफए/ओटीए, चेन्नई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अविवाहित पुरुष नहीं माना जा सकता है और तदनुसार वे इन पाठ्यक्रमों के लिए पात्र नहीं हैं।

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता

इस यूपीएससी सीडीएस II भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून -161वां (डीई) पाठ्यक्रम जुलाई 2026 में शुरू होगा [एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (सेना विंग) धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियों सहित] (Indian Military Academy, Dehradun –161st (DE) Course commencing in July 2026 [including 13 vacancies reserved for NCC `C’ Certificate (Army Wing) holders])— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला – जुलाई, 2026 में शुरू होने वाला पाठ्यक्रम कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा)/हाइड्रो [एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए 06 रिक्तियां और हाइड्रो के लिए 02 रिक्तियां शामिल हैं] (Indian Naval Academy, Ezhimala – Course commencing in July, 2026 Executive Branch (General Service)/Hydro [including 06 vacancies for NCC ‘C’ Certificate (Naval Wing) holders and 02 for Hydro])— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जुलाई, 2026 में शुरू होगा अर्थात 220 एफ (पी) पाठ्यक्रम। [एनसीसी विशेष प्रवेश के माध्यम से एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (एयर विंग) धारकों के लिए आरक्षित 03 रिक्तियों सहित] (Air Force Academy, Hyderabad – (Pre-Flying) Training Course commencing in July, 2026 i.e. 220 F(P) Course. [including 03 vacancies reserved for NCC ‘C’ Certificate (Air Wing) holders through NCC Special Entry])— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (भौतिकी और गणित के साथ 10+2 स्तर पर) या इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए।
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 124वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2026 में शुरू होगा। (Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) 124th SSC (Men) (NT) (UPSC) Course Commencing in October, 2026.)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 124वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर, 2026 में शुरू होगा (Officers’ Training Academy, Chennai (Madras) 124th SSC Women (NT) (UPSC) Course commencing in, October, 2026.)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया

इस UPSC CDS 2 Vacancy 2025 में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन करके चयनित किया जायेगा भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित विषय संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे जो कुल 300 अंकों के होगे जिसे करने के लिए 6 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।

UPSC CDS 2 Vacancy के माध्यम से अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए परीक्षा में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषय संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे जो कुल 200 अंकों के होगे जिसे करने के लिए 4 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।

UPSC CDS 2 Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया

step: 1 सबसे पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in/ पर जाएं।

step: 2 वेबसाइट के होम पेज में जाकर “संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) और ऑनलाइन आवेदन” टैप पर क्लिक करें।

step: 3 यहाँ आपको वर्तमान में चल रही भर्ती देखने को मिलेगी, जहाँ आपको पोस्ट नाम चयन करके उसके सामने “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।

step: 4 इसके बाद प्राप्त अधिसूचना को डाउनलोड करके निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और “न्यू रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें।

step: 5 अब आपके सामने एक नया पेज में आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपसे पूछी गई सारी जानकारी नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, समुदाय, जन्मतिथि, जन्मस्थान, राज्य का नाम जहां आप का, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ई-मेल का पता और पासवर्ड दर्ज करके “सेव एंड कंटिन्यू” बटन पर क्लिक कर दें।

step: 6 इस प्रकार से आपका “पंजीकरण” पूरा हो जायेगा।

step: 7 इसके बाद आपको वापस से “यूजर लॉग इन” पेज पर जाकर पंजीकरण ई-मेल में प्राप्त हुआ “रजिस्ट्रेशन आईडी” और “पासवर्ड” दर्ज करके “लॉग इन” पर क्लिक करें।

step: 8 अब आपके सामने एक UPSC CDS 2 Vacancy आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके  शैक्षिक और अनुभव विवरण भरें और फॉर्म जमा करें। और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और शैक्षिक योग्यता जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

step : 9 आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करें। (यदि लागू हो)

step : 10 UPSC CDS 2 Vacancy 2025 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

UPSC CDS 2 Vacancy Check

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 28 मई, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जून, 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें

आवेदन ऑनलाइन: यहां से करें

आधिकारिक वेबसाइट: upsconline.nic.in/

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies to personalise content and ads, to provide social media features and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with our social media, advertising and analytics partners. View more
Cookies settings
Accept
Privacy & Cookie policy
Privacy & Cookies policy
Cookie name Active
Save settings
Cookies settings