WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 : पंजाब एण्ड सिंध बैंक में संबंधी प्रबंधक पद पर निकली नई भर्ती

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025
Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 : पंजाब एण्ड सिंध बैंक में संबंधी प्रबंधक पद पर निकली नई भर्ती पंजाब एण्ड सिंध बैंक के तहत संबंधी प्रबंधक पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है पंजाब एण्ड सिंध बैंक के अंतगर्त संबंधी प्रबंधक के 30 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं इस पंजाब एण्ड सिंध बैंक संबंधी प्रबंधक भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी पंजाब एण्ड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आप पंजाब एण्ड सिंध बैंक संबंधी प्रबंधक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 29 मई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा पंजाब एण्ड सिंध बैंक संबंधी प्रबंधक भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2025 तक निर्धारित की गई है।

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 पदों की संख्या

इस पंजाब एण्ड सिंध बैंक रिलेशनशिप मैनेजर भर्ती का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
संबंधी प्रबंधक (Relationship Manager)30 पद
कुल संख्या30 पद

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 आवेदन शुल्क

इस पंजाब एण्ड सिंध बैंक रिलेशनशिप मैनेजर भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए₹850/- (आठ सौ पचास रूपये मात्र)
एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए₹100/- (सौ रूपये मात्र)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 आयु सीमा

इस पंजाब एण्ड सिंध बैंक रिलेशनशिप मैनेजर भर्ती अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

संबंधी प्रबंधक (Relationship Manager)आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
आरक्षित लाभपिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष एवं दिव्यांग के लिए 10 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं।
आयु की गणना01 मई, 2025 तिथि के अनुसार होगी।

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता

इस पंजाब एण्ड सिंध बैंक रिलेशनशिप मैनेजर भर्ती विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
संबंधी प्रबंधक (Relationship Manager)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया

इस पंजाब एण्ड सिंध बैंक रिलेशनशिप मैनेजर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, व्यक्तिगत साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा लिखित परीक्षा में व्यावसायिक ज्ञान के 60, अंग्रेजी भाषा के 20 और बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ के साथ सामान्य जागरूकता के 20 प्रश्नों सहित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे कुल पेपर 100 अंको का होगा जिसे करने के लिए 105 मिनट का समय दिया जायेगा।

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया

पंजाब एण्ड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाये।

होम पेज में जाकर “रिक्रूटमेंट” मनु पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।

उसके बाद “अनुबंध के आधार पर एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन” पर क्लिक करें। इसके बाद अधिसूचना डाउनलोड करके उसे सही से पढ़ें।

उसके बाद “अप्लाई ऑनलाइन” बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने ibpsonline.ibps.in/psbrmmar25/ की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।

यहाँ आपको “क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा।

जहाँ आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे की आवेदन का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिक्यूरिटी कोड दर्ज दर्ज करके “सेव एंड नेक्स्ट” पर क्लिक करें।

ऐसा करने के बाद अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके “सेव एंड नेक्स्ट” पर क्लिक करें।

अब पुन वापस से एक आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा जहाँ आपको अपना वर्तमान और स्थाई पता दर्ज करके आपसे माँगे गये आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “सेव एंड नेक्स्ट” पर क्लिक करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।

अपने आवेदन की समीक्षा करें और इसे जमा करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

Punjab And Sind Bank Relationship Manager Vacancy Check

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 29 मई, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून, 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें

आवेदन ऑनलाइन: यहां से करें

आधिकारिक वेबसाइट: punjabandsindbank.co.in/

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies to personalise content and ads, to provide social media features and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with our social media, advertising and analytics partners. View more
Cookies settings
Accept
Privacy & Cookie policy
Privacy & Cookies policy
Cookie name Active
Save settings
Cookies settings