
NMDC Various Posts Vacancy 2025 : राष्ट्रीय खनिज विकास निगम में विभिन्न पदों पर निकली नई भर्ती राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के अंतर्गत बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स और डीआईओएम, डोनिमलाई कॉम्प्लेक्स के लिए वर्कमैन कैडर में विभिन्न पदों (विज्ञापन संख्या 03/2025) पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका हैं इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती में प्रशिक्षु के 995 पदों पर भर्ती की जा रही हैं इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
आप एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 25 मई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2025 तक निर्धारित की गई है।
NMDC Various Posts Vacancy 2025 पदों की संख्या
इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति |
फील्ड अटेंडेंट (प्रशिक्षु) (Field Attendant (Trainee) | 151 पद |
रखरखाव सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स) (प्रशिक्षु) (Maintenance Assistant (Elect.) (Trainee) | 141 पद |
रखरखाव सहायक (मैकेनिकल) (प्रशिक्षु) (Maintenance Assistant (Mech) (Trainee) | 305 पद |
ब्लास्टर ग्रेड- II (प्रशिक्षु) (Blaster Gr.- II (Trainee) | 06 पद |
इलेक्ट्रिशियन ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (Electrician Gr.-III (Trainee) | 41 पद |
इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीशियन ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (Electronics Technician Gr.-III (Trainee) | 06 पद |
एचईएम मैकेनिक ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (HEM Mechanic Gr.- III (Trainee) | 77 पद |
एचईएम ऑपरेटर ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (HEM Operator Gr.- III (Trainee) | 228 पद |
एमसीओ ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (MCO Gr.-III (Trainee) | 36 पद |
क्यूसीए ग्रेड III (प्रशिक्षु) (QCA Gr III (Trainee) | 04 पद |
कुल संख्या | 995 पद |
NMDC Various Posts Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थीयों के लिए | ₹150/- (एक सौ पचास रूपये मात्र) |
एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थीयों के लिए | ₹0/- (कोई आवेदन शुल्क नहीं) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
NMDC Various Posts Vacancy 2025 आयु सीमा
इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
आयु सीमा (Age Limit) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
आरक्षित लाभ | ओबीसी वर्ग को 03 वर्ष एवं एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 14 जून, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
NMDC Various Posts Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता
इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
फील्ड अटेंडेंट (प्रशिक्षु) (Field Attendant (Trainee) | मिडिल पास या आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। |
रखरखाव सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स) (प्रशिक्षु) (Maintenance Assistant (Elect.) (Trainee) | इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। |
रखरखाव सहायक (मैकेनिकल) (प्रशिक्षु) (Maintenance Assistant (Mech) (Trainee) | वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। |
ब्लास्टर ग्रेड- II (प्रशिक्षु) (Blaster Gr.- II (Trainee) | मैट्रिक/आईटीआई ब्लास्टर/माइनिंग मेट प्रमाण पत्र और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र होना चाहिए। |
इलेक्ट्रिशियन ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (Electrician Gr.-III (Trainee) | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ औद्योगिक/घरेलू इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।। |
इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीशियन ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (Electronics Technician Gr.-III (Trainee) | इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।। |
एचईएम मैकेनिक ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (HEM Mechanic Gr.- III (Trainee) | मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।। |
एचईएम ऑपरेटर ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (HEM Operator Gr.- III (Trainee) | मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।। |
एमसीओ ग्रेड- III (प्रशिक्षु) (MCO Gr.-III (Trainee) | मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।। |
क्यूसीए ग्रेड III (प्रशिक्षु) (QCA Gr III (Trainee) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी.एस.सी. (रसायन विज्ञान/भूविज्ञान) डिग्री होनी चाहिए। |
NMDC Various Posts Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
इस एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर आधारित टेस्ट / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक योग्यता परीक्षण / ट्रेड टेस्ट एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) / ओएमआर आधारित टेस्ट के लिए अधिकतम अंक 100 अंक होंगे और दूसरे स्तर की परीक्षा (शारीरिक योग्यता परीक्षण / ट्रेड टेस्ट) क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) / ओएमआर आधारित टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र किरंदुल कॉम्प्लेक्स और बचेली कॉम्प्लेक्स के लिए हिंदी और अंग्रेजी में होगा और डोनिमलाई कॉम्प्लेक्स के लिए यह हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) / ओएमआर आधारित टेस्ट में विषय ज्ञान (विशिष्ट ट्रेड पर) के 30 अंक, सामान्य ज्ञान के 50 अंक एवं संख्यात्मक एवं तर्क क्षमता के 20 अंक प्रश्न पूछे जायेंगे।
NMDC Various Posts Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाना हैं।
मुख्यपेज में कैरियर मेनू में जाकर बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स और डीआईओएम, डोनिमलाई कॉम्प्लेक्स के लिए वर्कमैन कैडर में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रोजगार अधिसूचना संख्या 03/2025 दिनांक 22.05.2025 जारी किया गया आधिकारिक विज्ञापन देखकर डाउनलोड करें।
अब अभ्यर्थी नया पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
इसके बाद प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन प्रक्रिया करें।
आपके सामने आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरें।
साथ में मांगे गये सभी संबधित आवश्यक दस्तावेज़ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड कर दें।
अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
और अंत में फॉर्म की समीक्षा करके सबमिट बटन पर क्लिक करे दें।
प्राप्त प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
NMDC Various Posts Vacancy Check
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 25 मई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जून, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन: यहां से करें
आधिकारिक वेबसाइट: nmdc.co.in/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।