Bihar Observation Home Vacancy 2025 : बिहार पर्यवेक्षक गृह में रसोइया, चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी पदों पर निकली नई भर्ती बिहार राज्य बाल संरक्षण समिति (समाज कल्याण विभाग) बिहार खगड़िया के अधीन जिला बाल सरंक्षण इकाई खगड़िया द्वारा संचालित रसोइया, चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया हैं इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती के तहत रसोइया, चौकीदार एवं सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती की जाएगी इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती 2025 में योग्य पुरुष और महिला दोनों 28 मई 2025 और 18 जून 2025 तक ऑफलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Observation Home Vacancy 2025 पदों की संख्या
इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
रसोइया (Cook) | 01 पद |
चौकीदार (Helper -cum Night watchman) | 01 पद |
सफाई कर्मी (Sweeper) | 01 पद |
कुल संख्या | 03 पद |
Bihar Observation Home Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को | ₹0/- (कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
Bihar Observation Home Vacancy 2025 आयु सीमा
इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
पद या विभाग का नाम | आयु सीमा |
रसोइया (Cook) | न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए। |
चौकीदार (Helper -cum Night watchman) | न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए। |
सफाई कर्मी (Sweeper) | न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए। |
आयु की गणना | 01 अप्रैल, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
Bihar Observation Home Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता
इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | न्यूनतम योग्यता |
रसोइया (Cook) | कार्यात्मक साक्षरता (पढ़ा लिखा) वाला व्यक्ति। |
चौकीदार (Helper -cum Night watchman) | कार्यात्मक साक्षरता (पढ़ा लिखा) वाला व्यक्ति। |
सफाई कर्मी (Sweeper) | कार्यात्मक साक्षरता (पढ़ा लिखा) वाला व्यक्ति। |
Bihar Observation Home Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
इस बिहार पर्यवेक्षक गृह भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिसके बाद जिसके बाद अभियर्थियों की मेघा सूची और चयन सूची का प्रकाशन आधिकारिक वेबसाइट में जारी की जाएगी।
Bihar Observation Home Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया
बिहार राज्य के खगड़िया की जिला की आधिकारिक वेबसाइट khagaria.nic.in पर जाये।
होमपेज पर नोटिस मेनू के रिक्रूटमेंट सेक्शन पर संप्रेक्षण गृह, खगड़िया में संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन विज्ञापन संख्या- 02/2025 भर्ती के लिए सूचना का जारी विज्ञापन को डाउनलोड करके पढ़ें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर उसमें पूछी गई जानकारी को भरकर रंगीन फोटो चिपकाकर सभी प्रमाणपत्र, मूल दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी को अभिप्रमाणित करके लिफाफे में डालकर नीचे दिए गये पत्ते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकरण डाक द्वारा निर्धारित की गई अंतिम तारीख तक भेज दें।
पता: सहायक निदेशक, जिला बाल सरंक्षण इकाई, खगड़िया, एस०पी०सी०एच० निवास, (यूनियन बैंक) कोशी कांलेंज रोड, खगड़िया, बिहार, 851205
Bihar Observation Home Vacancy Check
आवेदन फार्म शुरू: 28 मई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म डाउनलोड: आवेदन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइट: khagaria.nic.in/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।