WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 : बिहार आईसीडीएस में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और जिला परियोजना सहायक पदों पर निकली नई भर्ती

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025
Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025

Bihar Block Coordinator Vacancy 2025 : बिहार आईसीडीएस में प्रखंड समन्वयक पदों पर निकली नई भर्ती बिना परीक्षा होगा सीधा चयन राष्ट्रीय पोषण मिशन (पोषण अभियान) के अंतगर्त बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में जिला प्रोग्राम शाखा (आईसीडीएस) में अनुबंध आधारित प्रखंड समन्वयक और जिला परियोजना सहायक पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया हैं बिहार आईसीडीएस ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भर्ती में प्रखंड समन्वयक के एक पदों को भरा जायेगा।

इस बिहार आईसीडीएस प्रखंड समन्वयक भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर डायरेक्ट किया जायेगा इस भर्ती में इच्छुक और योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 08 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 पदों की संख्या

इस बिहार आईसीडीएस प्रखंड समन्वयक भर्ती का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
प्रखंड समन्वयक (Block Coordinator)04 पद
जिला परियोजना सहायक (District Project Assistant)01 पद
कुल संख्या05 पद

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 आवेदन शुल्क

इस बिहार आईसीडीएस प्रखंड समन्वयक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को₹0/- (कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 आयु सीमा

इस बिहार आईसीडीएस प्रखंड समन्वयक भर्ती अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

आयु सीमा (Age Limit)सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग (पुरुष) की 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला), अनारक्षित वर्ग (महिला) की 40 वर्ष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) की 42 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
आयु की गणना01 जनवरी, 2025 तिथि के अनुसार होगी।

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता

इस बिहार आईसीडीएस प्रखंड समन्वयक भर्ती विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रखंड समन्वयक (Block Coordinator)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रबंधन/सामाजिक विज्ञान/पोषण में डिग्री/स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
जिला परियोजना सहायक (District Project Assistant)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान या आईटी में स्नातक या प्रमाणन/डिप्लोमा होना चाहिए।

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया

इस बिहार आईसीडीएस प्रखंड समन्वयक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं काउंसिलिंग के आधार पर चयनित किया जायेगा।

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले की आधिकारिक वेबसाइट aurangabad.bih.nic.in पर जाना हैं।

होमपेज में नोटिस मेनू के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाये

वहां उबलब्ध आंगनवाडी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भर्ती विज्ञापन को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।

अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर उसे भरकर और फोटो चिपकाकर सभी प्रमाणपत्र, मूल दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के सेट करके इन सबको स्कैन करके पीडीएफ फाइल बनाकर नीचे बताये गये ईमेल आईडी पर 08 जून 2025 तक भेज दें इसके बाद हार्ड कॉपी को नीचे बताये गये पत्ते पर भेज दें।

ईमेल आईडी: dpo.icds.augbd-bih@gov.in, पता: जिला प्रोग्राम शाखा (आईसीडीएस), समाहरणालय, औरंगाबाद पिन-824101

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy Check

आवेदन फार्म शुरू: 15 मई, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 08 जून, 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें

आवेदन फॉर्म डाउनलोड: यहां से करें

आधिकारिक वेबसाइट: aurangabad.bih.nic.in/

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies to personalise content and ads, to provide social media features and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with our social media, advertising and analytics partners. View more
Cookies settings
Accept
Privacy & Cookie policy
Privacy & Cookies policy
Cookie name Active
Save settings
Cookies settings