ICG Assistant Commandant Vacancy 2025 – Apply Online, Notification PDF Out इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर निकली नई भर्ती भारतीय तट रक्षक बल के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (CGCAT- 2027 BATCH) जारी कर दिया है भारतीय तट रक्षक बल विभाग के अंतर्गत जनरल ड्यूटी (जीडी) और तकनीकी (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के 170 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई हैं इस इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
आप इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 08 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2025 तक निर्धारित की गई है।
इस पोस्ट के द्वारा इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
ICG AC Vacancy 2025 – Total Vacancies, Posts & Details
इस इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
ड्यूटी (जीडी) (General Duty (GD) | 140 पद |
तकनीकी (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) (Technical (Engg./Elect) | 30 पद |
कुल संख्या | 170 पद |
Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2025 – Application Fee
इस इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी अभ्यर्थीयों के लिए | ₹300/- (तीन सौ रूपये मात्र) |
एससी एवं, एसटी अभ्यर्थी के लिए | 0/- (नि:शुल्क) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
ICG Assistant Commandant Notification 2025 – Age Limit
इस इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) | आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी की (अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 2001 से पहले और 30 जून 2005 के बाद नहीं होना चाहिए आयु गणना में दोनों तिथि भी शामिल की जाएगी) |
आरक्षित लाभ | ओबीसी वर्ग को 03 वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 01 अगस्त, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2025 – Educational Qualification
इस इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
ड्यूटी (जीडी) (General Duty (GD) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए साथ में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से गणित और भौतिकी विषय के न्यूनतम 55% कुल अंकों के साथ इंटरमीडिएट या बारहवीं कक्षा या समकक्ष होना चाहिए। |
तकनीकी (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) (Technical (Engg./Elect) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए साथ में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से गणित और भौतिकी विषय के न्यूनतम 55% कुल अंकों के साथ इंटरमीडिएट या बारहवीं कक्षा या समकक्ष होना चाहिए। |
ICG AC Vacancy 2025 – Selection Process
इस इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा।
ICG Assistant Commandant Vacancy 2025 में चयन प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित परीक्षा पैटर्न से गुजरना होगा:
- नकारात्मक अंकन: 1/4वाँ
- प्रश्न अंग्रेजी भाषा रूप से सेट किए जाएंगे।
- प्रश्न पत्र 4 भागों में विभाजित होगा।
- परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे।
- ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रकार के होंगे।
Subject | Questions | Duration |
अंग्रेजी (English) | 25 | – |
तर्क और संख्यात्मक क्षमता (Reasoning & Numerical Ability) | 25 | – |
सामान्य विज्ञान और गणितीय योग्यता (General Science & Mathematical aptitude) | 25 | – |
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) | 25 | – |
Total | 100 | 2 Hrs |
Indian Coast Guard AC 2025 – Apply Online for Assistant Commandant Posts
स्टेप 1- सबसे पहले भारतीय तटरक्षक सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in/ पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज में जाकर “Join ICG as Officers (CGCAT)” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- आपके सामने “News / Announcements” सेक्शन में जाकर “Advertisement for CGCAT 2027 batch [Click here]” जारी विज्ञापन को डाउनलोड करके आवेदन प्रक्रिया करें।
स्टेप 4- होमपेज पर जाकर “रजिस्टर्ड” विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आयेगा।
स्टेप 6- आपसे आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे की: प्रत्याशी का नाम, मोबाइल संख्या, ई-मेल आईडी आदि।
स्टेप 7- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज में जाकर लॉग इन विकल्प पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
स्टेप 8- इसके बाद नीचे के चरण में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करें जैसे की पता विवरण, अन्य विवरण, योग्यता विवरण, कार्य अनुभव, प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ और मानदंड आदि।
स्टेप 9- आपसे मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
स्टेप 10- इसके बाद ICG Assistant Commandant Vacancy 2025 आवेदन करने का शुल्क जमा करें।
स्टेप 11- यह सब प्रक्रिया करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

ICG Assistant Commandant Recruitment 2025 – How to Apply & Last Date
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: | 08 जुलाई, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | 23 जुलाई, 2025 |
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: | डाउनलोड करें |
आवेदन ऑनलाइन: | लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here) |
आधिकारिक वेबसाइट: | joinindiancoastguard.cdac.in/ |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।
ICG Assistant Commandant Vacancy 2025 – FAQs, Apply Online, Notification PDF Out
Q1: ICG Assistant Commandant Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
👉 Indian Coast Guard Assistant Commandant भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन भारतीय तटरक्षक सेना की आधिकारिक वेबसाइट (joinindiancoastguard.cdac.in) पर 08 जुलाई 2025 में जारी कर दी गई हैं।
Q2: ICG Assistant Commandant भर्ती 2025 में कौन आवेदन कर सकता है?
👉 इस भर्ती में B.Tech या Graduation पास किये जिनकी आयु सीमा 21 से 25 वर्ष तक हो वे आवेदन कर सकते हैं।
Q3: ICG Assistant Commandant के लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है?
👉 इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन Stage I (CGCAT), Stage II (PSB), Stage III (FSB), Stage IV (Medical), और Stage V (Induction) निम्न प्रक्रिया से की जाएगी।
Q4: ICG Assistant Commandant भर्ती 2025 में कौन-कौन सी ब्रांच शामिल होती हैं?
👉 इस भर्ती में General Duty (GD), Commercial Pilot Entry (CPL), Technical (Engineering/Electrical/Electronics), Law Entry जैसी ब्रांचें शामिल होती हैं।
Q5: ICG AC 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
👉 इस भर्ती में उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक सेना की आधिकारिक वेबसाइट (joinindiancoastguard.cdac.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q6: क्या ICG Assistant Commandant परीक्षा ऑनलाइन होगी?
👉 हां, इस भर्ती में Stage I (CGCAT) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होता है, जो ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
Q7: ICG Assistant Commandant की ट्रेनिंग कितने समय की होती है?
👉 इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को इंडियन नेवल अकैडमी (INA) में निर्धारित अवधि की ट्रेनिंग दी जाती है, जो आमतौर पर लगभग 22 सप्ताह की होती है।
