एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप 2025: हुई जारी, यहां से करें डायरेक्ट चेक करें Delhi Police Exam City 2025: आ गई एग्जाम सिटी की लिस्ट! जानें आपका सेंटर घर से कितना दूर है? लिंक एक्टिव @ EkJob.in पूरी जानकारी यहां देखे और पढ़ें.

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप 2025: हुई जारी, यहां से करें डायरेक्ट चेक करें
Delhi Police Exam City 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित करवाने जा रही दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (Executive) भर्ती परीक्षा 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया हैं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप का लाखों उम्मीदवारों बहुत बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। SSC द्वारा सभी रीजन्स (Regions) के लिए Application Status और Exam City Intimation Slip जारी किये जा चुकें है।
इस परीक्षा में बैठने जा रहे सभी उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनकी दिल्ली पुलिस की परीक्षा किस शहर में है, किस तारीख होगी और कौनसी शिफ्ट में ली जाएगी। आज EkJob.in के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप Direct Link देंगे, जिससे आप केवल एक क्लिक में जाकर चेक कर सकते हैं।
Delhi Police Exam 2025: Highlights
सबसे पहले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शोर्ट में यहां देख लें:
| विभाग (Organization) | Staff Selection Commission (SSC) |
| भर्ती का नाम | Delhi Police Constable (Exe) 2025 |
| परीक्षा की तारीख | 18 December 2025 to 06 January 2026 |
| एग्जाम सिटी स्टेटस | Available Now |
| एडमिट कार्ड कब आएगा? | परीक्षा से 2 दिन पहले |
| ऑफिशियल वेबसाइट | ssc.gov.in |
Delhi Police Exam City Slip क्या होती है?
बहुत से परीक्षार्थी एग्जाम सिटी स्लिप को ही एडमिट कार्ड समझ लेते हैं। परन्तु ऐसा नहीं हैं, आपको हम बता दें कि Exam City Slip केवल नीचे बताई गई जानकारी देने के लिए जारी की जाती हैं, जो निम्नलिखित है:
- आपका एग्जाम किस शहर (City) में होगा।
- किस तारीख (Date) को आपका एग्जाम लिया जायेगा।
- आपका एग्जाम किस शिफ्ट (Shift) में होगा।
केवल ऊपर बताई गई ही जानकारी आपको दिल्ली पुलिस एग्जाम सिटी स्लिप 2025 में दी जाएगी जिससे परीक्षार्थी यानी की (आप) जिस जगह आपका एग्जाम होगा वहां अपनी यात्रा (Travel) का इंतजाम समय पर कर सकें। वैसे इस परीक्षा के लिए असली एडमिट कार्ड (जिसमें सेंटर का नाम और पता होगा) आपकी आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किया जाता हैं, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
How to Check Delhi Police Exam City 2025?
अपना स्टेटस चेक करने के लिए EkJob.in के इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाये।
- होमपेज में जाकर Exam City Download लिंक पर क्लिक करना है।
- आपके सामने Login Dashboard खुलकर आ जायेगा।
- इसके बाद Email ID और Password दर्ज करें।
- अब Captcha Code दर्ज करके Submit बटन को दबाए।
- ऐसा करते ही आपके सामने एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी की जानकारी आ जाएगी।
- अब आप डाउनलोड करके इसे चेक कर सकते हैं।

Delhi Police Exam City 2025 Important Links (Download Now)
EkJob.in के पाठकों के लिए डायरेक्ट लिंक्स नीचे दिए गये हैं:
| Link Name | Status |
Check Exam City (All Regions) ![]() | Click Here || Click Here |
Download Admit Card (Soon) ![]() | Click Here || Click Here |
Download Notification PDF ![]() | Download PDF || Download PDF |
| Official Website | ssc.gov.in |
| Join WhatsApp / Telegram (For Updates) | Join Now || Join Now |
| Home Website | ekjob.in |
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों, एग्जाम सिटी पता चलते ही अपनी ट्रेन या बस की टिकट बुक कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए EkJob.in पर विजिट करते रहें। आपकी परीक्षा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!
Delhi Police Exam City 2025 – FAQs, Check City Intimation & Download Link
Q1: How can I check my SSC Delhi Police Exam City and Application Status for 2025?
👉 SSC Delhi Police Exam City 2025 की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Q2: What details are required to check the SSC Delhi Police Exam City 2025?
👉 SSC Delhi Police Exam City 2025 की जानकारी निकालने के लिए अभ्यर्थी को ईमेल आईडी और पासवर्ड विवरण की जानकारी होनी चाहिए।
Q3: Is the Exam City intimation the same as the Admit Card 2025?
👉 नहीं। जारी किये गये SSC Delhi Police Exam City 2025 में अभ्यर्थी को परीक्षा शहर, तिथि और पाली की जानकारी दी जाएगी।
Q4: SSC Delhi Police Exam City Slip 2025 is not downloading, what to do?
👉 अगर किसी उम्मीदवार की सिटी स्लिप डाउनलोड नहीं हो रही है तो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या फिर वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Q5: How to check SSC Delhi Police Exam City and Status?
👉 सभी उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) में जाकर Know Your Exam City पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि विवरण डालकर लॉग इन पर टैप करके चेक कर सकते है।



