WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

CTET February 2026: Notification, Exam Date, Application Form & Syllabus

सीटेट फ़रवरी 2026 नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां से करें आवेदन प्रक्रिया CTET February 2026: Notification, Exam Date, Application Form & Syllabus पूरी जानकारी यहां देखें एवं पढ़ें.

CTET February 2026
CTET February 2026

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

सीटीईटी फ़रवरी 2026: नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि, ऑनलाइन आवेदन और सिलेबस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी फ़रवरी 2026 के लिए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा में आवेदन करने के लिए उसकी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सीटीईटी फ़रवरी आवेदन पत्र 2026 का पूर्ण अधिसूचना एवं विज्ञापन और आधिकारिक वेबसाइट लिंक नीचे उपलब्ध है सभी इच्छुक छात्र-छात्राएँ CTET February 2026 में आवेदन प्रक्रिया करना चाहते हैं तो 27 नवम्बर, 2025 से 18 दिसम्बर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।

CTET Eligibility Criteria 2026: Age Limit

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में ऑनलाइन माध्यम से सिंगल पेपर के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थी को ₹1000 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी को ₹500 देने होगे और जबकि दोनों पेपर के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग अभ्यर्थी को ₹1200 और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी को ₹600 का आवेदन शुल्क देना होगा।

श्रेणीआवेदन शुल्क (Paper-I or Paper-II)आवेदन शुल्क (Both Papers)
सामान्य और ओबीसी श्रेणी₹1000/- (एक हजार मात्र)₹1200/- (एक हजार दौ सौ रूपये मात्र)
एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी₹500/- (पांच सौ रूपये मात्र)₹600/- (छह सौ रूपये मात्र)
भुगतान का प्रकारऑनलाइन माध्यम (शुल्क का भुगतान वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।)ऑनलाइन माध्यम (शुल्क का भुगतान वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।)

CTET Eligibility Criteria 2026: Qualification & Validity (Lifetime)

⭐ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में आवेदन फॉर्म भरने के लिए लेवल-1 (पीआरटी) पेपर के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ बीएसटीसी डिग्री और लेवल-2 (टीजीटी) पेपर के लिए स्नातक और संबंधित विषय में बी.एड. डिग्री की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं।

⭐ लेवल-1 (पीआरटी)- 12वीं पास + डी.एड/ जेबीटी/ बी.एल.एड/ बी.एड एवं लेवल-2 (टीजीटी)- स्नातक + बी.एड/ बी.एल.एड

⭐ CTET February 2026 पेपर में पास सभी अभ्यर्थियों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

CTET February 2026: Exam Pattern

👉 सीटीईटी फ़रवरी आवेदन पत्र में सीटेट पेपर I (कक्षा 1-5वीं) और पेपर II (कक्षा 6-8वीं) परीक्षा का आयोजन फ़रवरी 2026 में किया जायेगा इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा यानी पेपर कुल 150 अंक का होगा जिसे करने के लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

👉 सीटेट लेवल 1 और 2 परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 60% अंक और बीसी, ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 50% अंक लाना अनिर्वाय हैं।

👉 CTET February 2026 पेपर I (कक्षा 1-5वीं) में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30, भाषा I (अनिवार्य) के 30, भाषा II (अनिवार्य) के 30, गणित के 30 और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का होगा यानी कुल पेपर 150 अंकों का होगा जिसे करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा।

👉 पेपर II (कक्षा 6-8वीं) में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30, भाषा I (अनिवार्य) के 30, भाषा II (अनिवार्य) के 30, गणित और विज्ञान के 30 और सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान के 30 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का होगा यानी कुल पेपर 150 अंकों का होगा जिसे करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा।

  • CTET Paper I (Class 1-5th)
Subject NameTotal Number Of QuestionsTotal Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (Compulsory)3030
Language II (Compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150
No Negative Marking, Duration (Time) : 02:30 Hours
  • CTET Paper II (Class 6-8th)
Subject NameTotal Number Of QuestionsTotal Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (Compulsory)3030
Language II (Compulsory)3030
Mathematics & Science6060
Social Studies & Social Science6060
Total150150
No Negative Marking, Duration (Time) : 02:30 Hours

Note – For Exact Details, Read the official notification.

CTET February 2026 Application Form for Documents Required

CTET February 2026 आवेदन पत्र के लिए मैट्रिक कक्षा (10वीं) और इंटर कक्षा (12वीं) का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, स्नातक और स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, बी०एड० / डी०ईएल०एड० सर्टिफिकेट / डिप्लोमा का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र, अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो), चरित्र प्रमाण पत्र, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु सक्षम अधिकारी द्धारा जारी क्रीमिलयेर रहित अपडेेटेड प्रमाण पत्र, दिव्यांग उम्मीदवारों हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि।

CTET February 2026 Minimum Passing Marks

सीटीईटी फ़रवरी 2026 उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवार को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त होने चाहिए। जो निम्न प्रकार से हैं:

CategoryMarks
General Candidate60% Marks
BC Candidates50% Marks
EBC candidates50% Marks
SC ST candidates50% Marks
Female candidates50% Marks
Divyang Candidates50% marks

CBSE CTET February 2026 Apply Online: Direct Link & Step-by-Step Guide

➤ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाये।

➤ होमपेज में CTET फ़रवरी-2026 के लिए आवेदन करें लिंक पर टैप करें।

➤ इसके बाद पंजीकरण आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरे।

➤ अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके शैक्षिक योग्यता भरे।

➤ आवेदन फॉर्म की समीक्षा करके ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

➤ अंत में प्राप्त CTET February 2026 रसीद का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

CTET February 2026 Notification (Out): Apply Now, Check Eligibility & Exam Pattern

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू:27 नवम्बर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि:18 दिसम्बर, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से:Download Now-1 || Download Now-2
सीटीईटी फ़रवरी 2026 परीक्षा तिथि नोटिस:Download Now-1 || Download Now-2
आवेदन ऑनलाइन:Apply Online-1 || Apply Now-2
आधिकारिक वेबसाइट:ctet.nic.in
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

CTET February 2026 – FAQs, Notification, Exam Date, Application Form & Syllabus

Q1: How to Apply for CTET February Exam Application Form 2026?

👉 You can apply online for this application. Apply Online from The Central Board of Secondary Education (CBSE) is Official Website ctet.nic.in.

Q2: What is The Starting Date of CTET February Exam Application Form 2026?

👉 CTET July Exam Application Form 2026 Starting Date 27th November 2025.

Q3: What is the Last Date of CTET February Exam Application Form 2026?

👉 CTET February Exam Application Form 2026 Last Date 18th December 2025.

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now