BRLPS Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 – Project Manager, Accountant, Coordinator पदों पर वैकेंसी बिहार जीविका में 2747 पदों पर निकली नई भर्ती बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) के अंतगर्त बीपीआईयू स्तर के विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई हैं बिहार जीविका के अंतगर्त बीपीआईयू स्तर के 2747 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं इस बिहार जीविका बीपीआईयू स्तर भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आप BRLPS Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 30 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा बिहार जीविका बीपीआईयू स्तर भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2025 तक निर्धारित की गई है।
इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
Bihar JEEVIKA Various Post Recruitment 2025 – Total Vacancies
इस बिहार जीविका भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (Block Project Manger) | 73 पद |
आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist) | 235 पद |
क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator) | 374 पद |
लेखाकार (Accountant) | 167 पद |
कार्यालय सहायक (Office Assistant) | 187 पद |
सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator) | 1177 पद |
ब्लॉक आईटी कार्यकारी (Block IT Executive) | 534 पद |
कुल संख्या | 2747 पद |
Bihar JEEVIKA Various Post Bharti 2025 – Fees
इस बिहार जीविका भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए | ₹800/- (आठ सौ रूपये) |
एससी, एसटी या दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए | ₹500/- (पांच सौ रूपये) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
JEEVIKA Bihar Bharti 2025 Notification – Age Limit
इस बिहार जीविका भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
आयु सीमा (Age Limit) | अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आवेदन की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु सीमा सामान्य/ईडब्ल्यूएस पुरुष-37 वर्ष, महिला यूआर/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस- 40 वर्ष, पुरुष बीसी/ईबीसी- 40 वर्ष, पुरुष और महिला एससी/एसटी- 42 वर्ष। सरकारी/पीएसयू/बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 61 वर्ष है, जबकि वर्तमान में बीआरएलपीएस में कार्यरत उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है।। |
आरक्षित लाभ | ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी या एसटी वर्ग के लिए 05 तक की अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी |
आयु की गणना | 18 अगस्त, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
Bihar JEEVIKA Various Post Vacancy 2025 – Educational Qualification
इस बिहार जीविका भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (Block Project Manger) | किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। |
आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist) | 1.कृषि में पीजी डिग्री या पशुपालन में पीजी डिग्री या डेयरी प्रौद्योगिकी में पीजी डिग्री या मत्स्य पालन में पीजी डिग्री या बागवानी में पीजी डिग्री या होटल प्रबंधन में पीजी डिग्री या ग्रामीण प्रबंधन में पीजी डिग्री या खुदरा प्रबंधन में पीजी डिग्री या खाद्य प्रौद्योगिकी में पीजी डिग्री या फैशन प्रबंधन/प्रौद्योगिकी/डिजाइन में पीजी डिग्री या प्राणी विज्ञान/सूक्ष्म जीव विज्ञान में पीजी डिग्री या कला एवं शिल्प में पीजी डिग्री या रेशम उत्पादन में पीजी डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालय से प्रबंधन में पीजी डिग्री। या 2. कृषि में पीजी डिप्लोमा या पशुपालन में पीजी डिप्लोमा या डेयरी प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा या मत्स्य पालन में पीजी डिप्लोमा या बागवानी में पीजी डिप्लोमा या होटल प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा या ग्रामीण प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा या खुदरा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा या खाद्य प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा या फैशन प्रबंधन/प्रौद्योगिकी/डिजाइन में पीजी डिप्लोमा या कला एवं शिल्प में पीजी डिप्लोमा या रेशम उत्पादन में पीजी डिप्लोमा या प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से। या 3. कृषि में बीबीए या स्नातक या पशुपालन में स्नातक या डेयरी प्रौद्योगिकी में स्नातक या मत्स्य पालन में स्नातक या बागवानी में स्नातक या मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्राणी विज्ञान/सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। |
क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator) | किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। |
लेखाकार (Accountant) | मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। |
कार्यालय सहायक (Office Assistant) | मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए एवं हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक है। |
सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator) | किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातक (पुरुष) डिग्री होनी चाहिए और इंटरमीडिएट (महिला) होनी चाहिए। |
ब्लॉक आईटी कार्यकारी (Block IT Executive) | मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालय से बी.टेक (सी.एस/आई.टी) या बीसीए या बी.एससी.-आईटी या पीजीडीसीए या यूजीसी/एआईसीटीई एवं हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक है। |
BRLPS Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 – Selection Process
इस बिहार जीविका भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), स्किल टेस्ट एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित किया जायेगा।
Bihar JEEVIKA 2025 Recruitment – Direct Link to Apply for Multiple Posts
बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाए।
होमपेज में कैरियर्स सेक्शन में बीआरएलपीएस पर बीपीआईयू स्तर के पदों के लिए विज्ञापन (अंतिम तिथि 2025-08-18) भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
इसके बाद क्लिक फॉर अप्लाई पर टैप करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
अब लॉग इन पेज में एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन प्रक्रिया करें।
आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरकर फोटो, आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।
प्राप्त रसीद को डाउनलोड करके प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

BRLPS JEEVIKA Recruitment 2025 Apply Online – Official PDF और Apply लिंक यहां देखें
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: | 30 जुलाई, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | 18 अगस्त, 2025 |
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: | डाउनलोड करें |
आवेदन ऑनलाइन: | लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here) |
आधिकारिक वेबसाइट: | brlps.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।
BRLPS Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 – FAQs, Apply Online for Project Manager, Accountant, Coordinator पदों पर वैकेंसी
Q1: BRLPS Bihar JEEVIKA Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
👉 BRLPS Bihar JEEVIKA Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 जुलाई 2025 में जारी कर दिया जायेगा।
Q2: BRLPS Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होगी?
👉 इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, बी.ई और स्नातकोत्तर पास डिग्री उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Q3: BRLPS Bihar JEEVIKA Vacancy 2025 में आयु सीमा क्या होगी?
👉 इस BRLPS Bihar JEEVIKA भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है एवं आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
Q4: BRLPS Bihar JEEVIKA Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?
👉 इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट (यदि लागू हो), और दस्तावेज सत्यापन चरणों के आधार पर किया जायेगा।
Q5: BRLPS Bihar JEEVIKA Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?
👉 उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट (brlps.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Q6: BRLPS Bihar JEEVIKA Jobs 2025 में वेतन कितना होगा?
👉 BRLPS Bihar JEEVIKA पदों पर वेतन स्तर 2 से 4 (₹1₹36101 /-, ₹32458 /-, ₹22662 /- एवं ₹15990) तक अलग-अलग हो सकता है।
