WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 – Apply Online & Eligibility

Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 – Apply Online & Eligibility बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग प्रवेश फॉर्म में आवेदन हुए शुरू ऐसे विद्यार्थी वर्ष 2025 में 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होकर जेईई या नीट की तैयारी करना चाहते हैं तो बिहार बोर्ड द्वारा फ्री में जेईई या नीट परीक्षा तैयारी हेतु कोचिंग की व्यवस्था करने जा रहा हैं साथ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा JEE / NEET की तैयारी हेतु फ्री कोचिंग की व्यवस्था के साथ निशुल्क रहने और खाने पिने की व्यवस्था की जाएगी इस Bihar Super 50 Free Coaching Admission में 23 जून 2025 से लेकर 06 जुलाई 2025 तक नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025
Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

Bihar Super 50 Admission 2025 – Benefits

देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढाई वाले श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा जेईई और एनईईटी का विशेष शिक्षण।

सभी विद्यार्थी को नि:शुल्क आवासन और भोजन की व्यवस्था की जायेगी।

सभी कोचिंग के कमरे में एसी और डिजिटल बोर्ड की सुविधाएँ उबलब्ध होगी।

हर महीने में 2 बार ओएमआर टेस्ट या सीबीटी द्वारा विद्यार्थी का टेस्ट लिया जायेगा।

कोचिंग कक्षा के अलावा विद्यार्थी के डाउट क्लियर करने के लिए अलग से कक्षायें लगे जायेगी।

साथ में पटना में किसी सरकारी स्कूल में नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था की जायेगी।

Bihar Super 50 Free Coaching 2025 – Check Eligibility

आवेदक छात्र या छात्रा बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।

ऐसे सभी विद्यार्थी जो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक हो।

ऐसे सभी विद्यार्थी 11वीं कक्षा में हो और सत्र 2026 की इन्टर परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहा हो।

जो विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सबद्ध विद्यालय में प्रवेश लेने का इच्छुक रखता हो।

Bihar Super 50 Admission 2025 – Selection Process

इस बिहार फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का चयन आवेदकों को संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में अनुरूप विषय के बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत इंटरव्यू होने के बाद मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर 50 छात्र एवं 50 छात्राओं के 2 वर्षीय तक संचालित किया जायेगा।

Bihar Super 50 Free Coaching Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज़

इस बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग एडमिशन में आवेदन करने के लिए जाति/श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो), आधार कार्ड, हस्ताक्षर, मूल निवास प्रमाण पत्र। आय प्रमाण पत्र, नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 – Fees

Bihar Super 50 Free Coaching Admission के लिए आवेदन करने पर सभी वर्ग के विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ₹100 (सौ रूपये) का आवेदन शुल्क देना होगा।

Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 – Step-by-Step Apply Guide

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा।

होमपेज में उबलब्ध रजिस्ट्रेशन फ्री रेजिडेंशियल और फ्री नॉन रेजिडेंशियल पर क्लिक करें।

अब अप्लाई बटन पर टैब करके रजिस्टर के लिए आवेदन करें।

प्राप्त एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।

आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करके मांगे गये दस्तावेज़ को अपलोड करें।

फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।

Bihar Super 50 Coaching 2025 – Registration, Exam Date & Apply Link

आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 जून 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 जुलाई 2025

बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग आवेदन प्रक्रिया: लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)

बिहार बोर्ड फ्री जेईई नीट कोचिंग आधिकारिक नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: Click Here

आधिकारिक वेबसाइट: coaching.biharboardonline.com

नोट: बिहार योजना संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 – FAQs, Apply Online & Eligibility

Q1: Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

👉 Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 का नोटिफिकेशन BSEB की वेबसाइट पर 24 जून 2025 को जारी कर दिया है।

Q2: Bihar Super 50 Free Coaching 2025 के लिए पात्रता क्या है?

👉 उम्मीदवार बिहार का निवासी होना चाहिए और वर्तमान में विद्यार्थी 11वीं या 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

Q3: Bihar Super 50 Free Coaching 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

👉 उम्मीदवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से जरूरी दस्तावेज अपलोड के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Q4: Bihar Super 50 Free Coaching Admission 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

👉 विद्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

Q5: Bihar Super 50 Free Coaching में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

👉 चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग, स्टडी मटेरियल और फ्री छात्रावास की सुविधा भी उबलब्ध करवाई जाएगी।

Q6: Bihar Super 50 Free Coaching 2025 का एंट्रेंस एग्जाम कब होगा?

👉अभी तक एंट्रेंस एग्जाम की तारीख का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया जैसे की परीक्षा तारीख का ऐलान किया जाता जायेगा यहां आपको अपडेट कर दिया जायेगा।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept