WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025: Apply Online for Various Posts

Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025: Apply Online for Various Posts बिहार राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी में विभिन्न पदों पर निकली नई भर्ती बिहार समाज कल्याण विभाग के अंतगर्त बिहार राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी (एससीपीएस) अंतर्गत विभिन्न पदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई हैं इस बिहार एससीपीएस विभिन्न पदों भर्ती में परामर्शी, डाटा एनालिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरिच वर्कर, परिवीक्षा अधिकारी / केस वर्कर/ बाल कल्याण अधिकारी, पारा मेडिकल स्टाफ नर्स और अन्य पदों सहित एक सौ उनतीस रिक्त पदों को भरा जायेगा इस बिहार एससीपीएस विभिन्न पदों भर्ती में सभी इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी बिहार बिहार समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025
Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

आप बिहार राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 01 सितम्बर, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा बिहार एससीपीएस भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर, 2025 तक निर्धारित की गई है।

इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।

Bihar SCPS Various Posts Recruitment 2025 – Total Vacancies, Posts & Details

इस बिहार एससीपीएस भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
कार्यक्रम प्रबंधक (SARA)01 पद
कार्यक्रम अधिकारी (प्रशिक्षण)01 पद
विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी05 पद
परामर्शी (DCPU)08 पद
डाटा एनालिस्ट06 पद
सामाजिक कार्यकर्ता11 पद
आउटरिच वर्कर17 पद
परिवीक्षा अधिकारी / केस वर्कर/ बाल कल्याण अधिकारी18 पद
परामर्शी (गृह)17 पद
हाउसफादर / हाउसमदर18 पद
पारा मेडिकल स्टाफ22 पद
फिजियोथेरेपिस्ट02 पद
केयरटेकर-सह-वोकेशनल इन्स्ट्रक्टर01 पद
नर्स (महिला)02 पद
कुल संख्या129 पद

Bihar SCPS Various Posts Bharti 2025 – Application Fee

इस बिहार एससीपीएस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए₹0/- (नि:शुल्क रूपये मात्र)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Bihar SCPS Various Posts Jobs 2025 – Age Limit

इस बिहार एससीपीएस भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

आयु सीमा (Age Limit)आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित लाभअनारक्षित महिला की 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) की 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं।
आयु की गणना31 जुलाई, 2025 तिथि के अनुसार होगी।

Bihar State Child Protection Society Notification 2025 – Educational Qualification

इस बिहार राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
कार्यक्रम प्रबंधक (SARA)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/बाल विकास/मानवाधिकार लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/विधि/ लोक स्वास्थ्य/समुदाय संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी (प्रशिक्षण)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/बाल विकास/मानवाधिकार लोक प्रशासन/मनोविज्ञान/ मनोचिकित्सा/विधि/लोक स्वास्थ्य/ सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि या
— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/बाल विकास/मानवाधिकार लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/विधि/ लोक स्वास्थ्य/सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी— मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
परामर्शी (DCPU)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य /समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/जन स्वास्थ्य/परामर्श में स्नातक या परामर्श एवं संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए।
डाटा एनालिस्ट— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/ गणित/अर्थशास्त्र/ कंप्यूटर में स्नातक (बीसीए) डिग्री होनी चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/सामाजिक विज्ञान में स्नातक (अधिमानतः बी.ए.) डिग्री होनी चाहिए।
आउटरिच वर्कर— किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
परिवीक्षा अधिकारी / केस वर्कर/ बाल कल्याण अधिकारी— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/सामाजिक विज्ञान में स्नातक (बी.ए.) या एल.एल.बी. डिग्री होनी चाहिए।
परामर्शी (गृह)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/जन स्वास्थ्य/परामर्श में स्नातक या परामर्श एवं संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा होना चाहिए।
हाउसफादर / हाउसमदर— किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
पारा मेडिकल स्टाफ— सरकारी/भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट होना चाहिए।
फिजियोथेरेपिस्ट— किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
केयरटेकर-सह-वोकेशनल इन्स्ट्रक्टर— किसी व्यावसायिक व्यावसायिक (सिलाई, हस्तशिल्प, मोबाइल मरम्मत, बुनियादी कंप्यूटर कौशल जैसे डेटा एंट्री आदि) में कौशल के साथ मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) होना चाहिए।
नर्स (महिला)— सरकारी/भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट होना चाहिए।

Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025 – Selection Process

इस बिहार राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी भर्ती 2025 में अभ्यर्थी को चयनित होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और इंटरव्यू चरणों से गुजरना होगा।

👉 Bihar BSSC CGL 4 Recruitment 2025 – Online Form

👉 BSSC Office Attendant Recruitment 2025 – Apply Online

👉 BPSC AEDO Recruitment 2025: Notification Out, Apply Online

👉 BIADA Recruitment 2025: Apply Online for Various Posts

👉 IB SA MT Recruitment 2025: Apply Online

Bihar SCPS Various Posts Vacancy 2025 – How to Apply

बिहार समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/socialwelfare/ पर जाये।

होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन में राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी पटना बिहार के अंतर्गत विज्ञापन संख्या PR_013345/25-26 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें करके अधिसूचना पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पढ़ें।

इसके बाद अप्लाई बटन पर क्लिक करें।

अब अभ्यर्थी को पंजीकरण बटन पर टैप करें।

आये हुए आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, संदर्भ विवरण, भाषा प्रवीणता दर्ज करके आगे बढ़े।

इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

मांगे गये आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देकर आवेदन फॉर्म जमा करें।

Bihar SCPS Various Posts Recruitment 2025 – How to Apply & Last Date

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू (Start Date):01 सितम्बर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date):24 सितम्बर, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से:Download Now (लिंक-1) || Download Now (लिंक-2)
आवेदन ऑनलाइन:Apply Online (लिंक-1) || Apply Now (लिंक-2)
आधिकारिक वेबसाइट:state.bihar.gov.in/socialwelfare/
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Bihar State Child Protection Society Various Posts Vacancy 2025 – FAQs, Apply Online, Notification Out

Q1: When will the Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025 be released?

👉 Bihar State Child Protection Society Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन 01 सितम्बर, 2025 को बिहार समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

Q2: What is the eligibility for Bihar State Child Protection Society Various Posts?

👉 बिहार एससीपीएस विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार के पास अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई हैं।

Q3: What is the age limit for Bihar State Child Protection Society Various Posts Recruitment 2025?

👉 उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला की 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष होनी चाहिए।

Q4: What is the selection process for Bihar State Child Protection Society Various Posts?

👉 इस Bihar State Child Protection Society विभिन्न पदों भर्ती उम्मीदवार का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।

Q5: How can I fill the online form for Bihar State Child Protection Society Various Posts Recruitment 2025?

👉 उम्मीदवार बिहार समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (state.bihar.gov.in/socialwelfare) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q6: What is the application fee for Bihar State Child Protection Society Various Posts 2025?

👉 इस बिहार एससीपीएस विभिन्न पदों भर्ती में सभी अभ्यर्थीयों के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क रख गया है।

Q7: What is the salary of a Bihar State Child Protection Society Various Posts?

👉 इस बिहार एससीपीएस विभिन्न पदों भर्ती में भिन्न भिन्न पदों पर उम्मीदवारों को अलग अलग पे मैट्रिक्स लेवल अनुसार वेतनमान प्रति माह दिया जायेगा।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept