Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2025 – Apply Online & Eligibility Details बिहार पंचायत राज में लिपिक के 8093 पदों पर निकली नई भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अंतर्गत बिहार जिले में पंचायती राज विभाग की तरफ से प्रत्येक पंचायत में लिपिक पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका हैं इस बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 में लिपिक के 8093 पदों पर भर्ती की जा रही हैं इस बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
आप बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर जुलाई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि जुलाई, 2025 तक निर्धारित की गई है।
Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2025: Total Vacancies, Posts & Details
इस बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
लिपिक (Clerk) | 8093 पद |
कुल संख्या | 8093 पद |
किस बिहार जिले में कितने लिपिक पद हैं
इस Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2025 में अरवल में 64, अररिया में 211, औरंगाबाद में 202, बांका में 182, बेगूसराय में 217, भागलपुर में 238, भोजपुर में 226, बक्सर में 136, दरभंगा में 308, पूर्वी चंपारण में 396, गोपालगंज में 230, जमुई में 152, जहानाबाद में 88, कैमूर में 146, कटिहार में 231, गया में 320, खगड़िया में 113, किशनगंज में 125, लखीसराय में 76, मधेपुरा में 160, मधुबनी में 386, मुंगेर में 96,
मुजफ्फरपुर में 373, नालंदा में 230, नवादा में 182, पटना में 309, पूर्णिया में 230, रोहतास में 229, सहरसा में 135, समस्तीपुर में 346, सारण में 318, शेखपुरा में 49, शिवहर में 53, सीतामढ़ी में 258, सिवान में 283, सुपौल में 174, वैशाली में 278 और पश्चिम चंपारण में 303 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Panchayati Raj Bihar Clerk Vacancy 2025 – Application Fee
इस बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी (पुरुष वर्ग के लिए) एवं बिहार राज्य के सभी अभ्यर्थीयों के लिए | ₹540/- (पाँच सौ चालीस रूपये मात्र) |
सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी (केवल बिहार राज्य के अभ्यर्थी के लिए) | ₹135/- (एक सौ पैंतीस रूपये मात्र) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
Bihar Panchayati Raj Clerk 2025 – Age Limit
इस बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
लिपिक (Clerk) | आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष तक होनी चाहिए। |
आरक्षित लाभ | अनारक्षित महिला की 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) की 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 01 अगस्त, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2025: Educational Qualification
इस बिहार पंचायत राज लिपिक भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
लिपिक (Clerk) | — किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए एवं कंप्यूटर संबधित डिप्लोमा और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। |
Bihar Panchayati Raj Clerk Jobs 2025 – Selection Process & Exam Date
इस Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें सामान्य अध्ययन के 35, विज्ञान विषय के 75 और मात्रात्मक योग्यता / मानसिक क्षमता जाँच के 40 प्रशनो सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक सही उत्तर देने पर 04 अंक दिए जायेंगे तथा गलत उत्तर देने पर 01 अंक की कटौती की जाएगी परीक्षा की अवधि 02:00 घंटा का होगा परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा में होगी।
Bihar Panchayati Raj Clerk 2025 Vacancy – How to Apply Online
सबसे पहले आप बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
होम पेज में जाकर पद – लिपिक के लिए महत्वपूर्ण सूचना विस्तृत विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें के लिए अधिसूचना को डाउनलोड करके ध्यान से आवेदन करने की प्रक्रिया पढ़ें।
अब आपको क्लिक हियर पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नए पेज आयेगा, जहाँ आपको क्लिक हियर फॉर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आयेगा, जहाँ आपको अपना नाम, ‘पिता/पति का नाम’, ‘अधिवास राज्य’, ‘श्रेणी’, ‘उप श्रेणी’, ‘जन्म तिथि’, लिंग, ‘वैवाहिक स्थिति’, ‘संपर्क नंबर’, ईमेल-आईडी, योग्यता विवरण और शैक्षणिक योग्यता जानकारी सहित उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके है।
ऐसा करने के बाद सत्यापन कोड दर्ज करके “जमा करें” बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक नए स्क्रीन पर आपका पंजीकरण पर्ची प्रदर्शित करेगा जहां आप अपना 16 अंकों का पंजीकरण नंबर विवरण के साथ पा सकते हैं जिसे आप भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।
पंजीकरण पूरा होने के बाद फिर आपको “शुल्क जमा/सुलह” के माध्यम में जाकर अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करें।
फिर “भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें” करके भुगतान करके “प्रिंट भुगतान रसीद” पर क्लिक करके लिया जाना चाहिए।
यह सब किया करने के बाद “आवेदन पत्र जमा करें” पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
जहाँ उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या, शुल्क विवरण, हस्ताक्षर के साथ स्कैन को अपलोड करना हैं।
अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक करें और इसे जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए Bihar Panchayati Raj Clerk Vacancy 2025 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
Bihar Panchayati Raj Clerk Bharti 2025 – Download Notification & Apply Link
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: जुलाई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: जुलाई, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से (न्यूज़ पेपर कटिंग): डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन (जुलाई से): लिंक-1 (Click Here)
आधिकारिक वेबसाइट: bssc.bihar.gov.in/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।