Bihar Old Age Pension 2025 – Apply Online, Eligibility & Documents सभी बुजुर्गो को हर महीने मिलेगी ₹1100 रूपये की पेंशन, इस योजना में आवेदन कैसे करें और किन दस्तावेज़ की पड़ेगी जरुरत जानें – हम यहां आपको बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस योजना में लाभार्थी कैसे बने इसकी क्या पात्रता होनी चाहिए आवेदन फॉर्म कैसे करें और आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी के यहां पढ़ने को मिलेगी।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
सभी बुजुर्गो को हर महीने मिलेगी ₹1100 रूपये की पेंशन, इस योजना में आवेदन कैसे करें और किन दस्तावेज़ की पड़ेगी जरुरत जानें – Bihar Old Age Pension 2025
यहां हम आपको बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतगर्त लाभार्थी कैसे बन सकते हैं इसके लिए आप आपको Bihar Old Age Pension 2025 में कैसे आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए आपको किन किन दस्तावेज़ की जरूरत पड़ सकती हैं इन सब की जानकारी यहां दी जाएगी यह तो आप सब पहले से जानते हो की बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन कने पर पहले प्रति माह ₹400 रूपये दिए जाते थे जिसे अब बढ़ा कर ₹1100 रूपये प्रति माह कर दिया गया हैं।
Bihar Old Age Pension Scheme 2025 – Amount & Benefits
यहाँ हम आपको बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना के द्वारा मिलने वाली राशि और लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस Bihar Old Age Pension का लाभ केवल बिहार राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिको को दिया जायेगा।
इस बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के द्वारा सभी वृद्धजनों नागरिको को ₹1100 रूपये प्रति माह दिए जायेंगे जो पहले यह राशि ₹400 प्रतिमाह हुआ करती थी जिसे अब बढ़ा दिया गया हैं।
इस बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतगर्त मिलने वाली पेंशन राशि को प्रति महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते सीधे भेज दी जाएगी।
Bihar Old Age Pension 2025 – Eligibility & Payment Info
इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए प्रत्येक बुजुर्ग नागरिक को आवश्यक दस्तावेज़ के साथ कुल महत्वपूर्ण पात्रता निर्धारित की गईं हैं जो इस प्रकार से हैं.
इस योजना का लाभार्थी केवल बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक करने वाला बिहार वृद्धजन की कम से कम आयु 60 साल या फिर इससे ज्यादा होनी चाहिए।
लाभार्थी के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक आवश्यक होना चाहिए।
Bihar Old Age Pension 2025 – Required Documents
इस बिहार ओल्ड ऐज पेंशन योजना के लाभार्थी बनने के लिए आवेदन करना होगा जिसमें नीचे बताये जा रहे निम्न दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं
आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक के साथ), पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पैन कार्ड, बचत बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आई.डी आदि होना चाहिए।
Bihar Old Age Pension Scheme 2025 – Selection Process
इस स्कीम में लाभार्थी बनने के लिए उम्मीदवारों को नीचे बताये अनुसार चयन प्रक्रिया की जाएगी जो इस प्रकार से होगी.
इस योजना में केवल बिहार राज्य के वृद्धजन नागरिक लाभार्थी बन सकते हैं लाभार्थी बनने के लिए आवेदन किये गये फॉर्म की सबसे पहले प्रखंड स्तर पर वैरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद प्रखंड स्तर के बाद इसके बाद अनुमंडल स्तर पर आवेदन फॉर्म का वैरिफिकेशन किया जाएगा फिर अन्त में जिला स्तर पर वैरिफिकेशन करने के बाद इस योजना के बुजुर्ग नागरिक को हर महीने को ₹1100 रूपये की पेंशन उनके सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।
Bihar Vridhavastha Pension 2025 – How to Apply & Check Pension Status
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन सूचना प्रणाली (एसएसपीएमआईएस) की आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in/ पर जाये।
होम पेज में जाने के बाद Register for MVPY विकल्प पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने के बाद Download Aadhaar Consent Form विकल्प पर क्लिक करें।
आपके सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
जिसका प्रिंटआउट निकालकर ध्यान से भरें और बैंक जाकर वेरिफिकेशन करवा लें।
अब पुन वापस से आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in/ में जाये।
मुख्य पेज में Register for MVPY ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भरें।
मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेज़ दर्ज करके आधार सत्यापित बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें।
अंत में प्राप्त रसीद का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Bihar Old Age Pension 2025 – Check Pension Status
हम यहां आपको बिहार ओल्ड ऐज पेंशन योजना के अंतगर्त किये गये आवेदन का स्टेट्स कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे यहां जानकारी देने जा रहे हैं –
सबसे पहले आपको एसएसपीएमआईएस की आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in/ में जाना हैं।
होमपेज पर जाने के बाद Register for MVPY विकल्प पर टैप करें।
इसके बाद Search Application Status ऑप्शन पर टैप करें।
अभ्यर्थी अपनी लाभार्थी आईडी, खाता नम्बर या आधार नंबर दर्ज करके कैप्त्चा कोड दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन की स्थिति खोजें बटन पर टैप करें।
ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म का स्टेटस आ जायेगा।

Bihar Old Age Pension 2025 – Online Apply, Status Check & Required Documents
बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन: Apply Online (लिंक-1) || Apply Now (लिंक-2)
बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड: Download (लिंक-1) || Download (लिंक-2)
बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना स्टेटस चेक: Apply Online (लिंक-1) || Apply Now (लिंक-2)
आधिकारिक वेबसाइट: sspmis.bihar.gov.in/
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: Click Here
नोट: बिहार योजना संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।
Bihar Old Age Pension 2025 – FAQs, Apply Online, Eligibility & Documents
Q1: Bihar Old Age Pension 2025 योजना में कौन आवेदन कर सकता है?
👉 इस योजना में कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बिहार निवासी आवेदन कर सकते हैं।
Q2: Bihar Old Age Pension 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
👉 इसके लिए आवेदनकर्ता को सामाजिक सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट (sspmis.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
Q3: Bihar Old Age Pension 2025 में हर महीने कितनी राशि मिलती है?
👉 इस योजना के पात्र सभी बिहार के वृद्ध नागरिकों को ₹1100 प्रति माह पेंशन दी जाती है।
Q4: Bihar Old Age Pension 2025 का आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?
👉 आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर “Search Application Status” सेक्शन पर जाकर आधार कार्ड या पंजीकरण संख्या दर्ज करके चेक कर सकते है।
Q5: Bihar Old Age Pension 2025 में जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
👉 इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरुरत होती हैं।
Q6: Bihar Vridhavastha Pension 2025 की राशि कब तक खाते में आती है?
👉 इस योजना के अंतगर्त मिलने वाली पेंशन राशि हर महीने की 10 तारीख तक लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाती है।

क्या,जिसका पहले से वृद्धावस्था पेंशन राशि आती है,उनको भी फॉर्म भरना पड़ेगा ।