WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

Bihar NMMSS Scholarship 2026: कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए ₹48,000 की छात्रवृत्ति | Apply Online

बिहार एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति 2026: ₹12,000/वर्ष पाएं, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, अंतिम तिथि Bihar NMMSS Scholarship 2026: कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए ₹48,000 की छात्रवृत्ति | Apply Online पूरी जानकारी पढ़ें।

Bihar NMMSS Scholarship 2026
Bihar NMMSS Scholarship 2026

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

NMMSS Scholarship 2026 Bihar: स्कूल के छात्रों की चमकेगी किस्मत! हर साल मिलेंगे ₹12,000, यहाँ से भरें ऑनलाइन फॉर्म @ EkJob.in

Bihar NMMSS Scholarship 2026: बिहार राज्य के सभी मेधावी छात्रों के लिए बिहार शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS) योजना के तहत सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म आमंत्रित करने को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया हैं। इस जारी की गई योजना का मुख्य उद्देश्य हैं, की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को माध्यमिक स्तर (कक्षा 9वीं से 12वीं) तक की शिक्षा को लगातार जारी रखने के लिए सरकार द्वारा हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस छात्रवृत्ति के द्वारा चयनित सभी छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष यानि की कुल ₹48,000/- रूपये की धन राशि दी जाती हैं। आज EkJob.in के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, की Bihar NMMSS Scholarship 2026 की पात्रता, परीक्षा पैटर्न, जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा तरीका के साथ साथ डायरेक्ट लिंक भी उबलब्ध करवायेंगे।

NMMSS Scholarship 2026 Bihar: Highlights

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2026 से जुड़ी मुख्य जानकारी नीचे दी गई तालिका में देखें:

योजना का नामराष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति (NMMSS)
राज्यबिहार (SCERT Bihar)
लाभार्थीसरकारी स्कूल के कक्षा 8वीं के छात्र
छात्रवृत्ति राशि₹12,000 सालाना (4 वर्षों तक)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन (Online)
परीक्षा की तिथि26 जनवरी, 2026 से 15 फरवरी, 2026 तक
आधिकारिक वेबसाइटscert.bihar.gov.in

Bihar NMMSS Scholarship 2026: Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

NMMSS द्वारा जारी किया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar NMMSS Registration 2026 का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • Notification Release Date: 22 January, 2026
  • Application Start Date: 26 January, 2026
  • Last Date to Apply: 15 February, 2026
  • Admit Card Date: 05 – 08 March, 2026
  • Exam Date: 08 March, 2026
  • Provisional Answer Key: 09 – 13 March, 2026

Eligibility Criteria (कौन कर सकता है आवेदन?)

NMMSS स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है:

  1. सरकारी स्कूल: आवेदक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के केवल राजकीय /राजकीयकृत/ राज्य सरकार/ भारत सरकार के अनुदानों से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा हो।
  2. पिछली कक्षा के अंक: आवेदक शैक्षणिक सत्र 2025-26 कक्षा 7वीं में कम से कम 55% अंक (SC/ST के लिए 50%) के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  3. पारिवारिक आय: अभ्यर्थी के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय ₹3,50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. प्रतिबंध: निजी स्कूल (Private School) एवं भारत सरकार के अनुदानों से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) के छात्र इसमें आवेदन करने के पात्र नहीं होगें।
  5. छूट: अनुसूचित जाति / अनुसुचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओ के लिए उत्तीर्णांक में 5 प्रतिशत की छूट होगी।

Exam Pattern (परीक्षा का स्वरूप)

NMMSS परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है:

  1. MAT (Mental Ability Test): इसमें तर्कशक्ति (Reasoning) और मानसिक क्षमता से संबंधित 90 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  2. SAT (Scholastic Aptitude Test): इसमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित (कक्षा 7वीं-8वीं स्तर) के 90 प्रश्न होते हैं।
  • समय: प्रत्येक भाग के लिए 90 मिनट की समय अवधि दी जाएगी।
  • पासिंग मार्क्स: सामान्य/OBC के लिए 40% और SC/ST के लिए 32% अंक लाना अनिवार्य है।

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2026 का कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं है इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा 8 में पढ़ाए जाने वाले विषयों पर आधारित होंगे मानसिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत तर्क, विश्लेषण से संबंधित शब्दित, अशाब्दित प्रश्न एवं शैक्षणिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को अहर्ता के लिए प्राप्तांक का न्यूनतम 40% अंक लाना होगा तथा अनुसूचित जाति जनजाति तथा निशक्त विद्यार्थियों को प्रथम का न्यूनतम 32% अंक लाना अनिवार्य होगा प्रथम पारी में मानसिक योग्यता परीक्षा प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी दूसरी पारी में शैक्षणिक योग्यता परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी दृष्टिबाधित एवं लिखने में असमर्थ विद्यार्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

SubjectQuestionMarksTime
Scholastic Ability Test (SAT)909090
Mental Ability Test (MAT)909090

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

इस बिहार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2026 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो जिस पर हस्ताक्षर किए हुए हो
  • कक्षा 7वीं की अंकतालिका (Marksheet)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • संक्रिय मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी

How to Apply for Bihar NMMSS 2026?

इस बिहार एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए EkJob.in के इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार आधिकारिक पोर्टल scert.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर उबलब्ध “NMMSS Exam 2025-26 apply online application form” लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  4. जहाँ आपको “विद्यालय डैशबोर्ड” सेक्शन में जाकर “Student Registration” लिंक पर टैप करें।
  5. अब आपके सामने “छात्र पंजीकरण” का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  6. यहां आपको “जिला का नाम” चयन करके “प्रखंड का नाम” चुनें फिर “आधार नंबर या स्टूडेंट आईडी” डालकर “लॉग इन” करें बटन पर क्लिक करें।
  7. आवेदन फॉर्म में अपनी पूछी गई जानकारी में शैक्षणिक और पारिवारिक जानकारी भरें।
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर एवं जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  9. आवेदन फॉर्म की समीक्षा करके Submit करके जमा कर दें
  10. और अंत में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक (Principal) से ऑनलाइन सत्यापन (Verification) जरूर करवाएं।

Bihar NMMSS Registration 2026: Important Links (Direct Access)

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2026 का नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक यहाँ देखें:

ActionLink
Apply Online (Registration) Click Here || Click Here
Candidate Login Click Here || Click Here
Download Notification PDF Download PDF || Download PDF
Download Previous Year PapersDownload PDF || Download PDF
Check Exam Schedule & CenterCheck Now || Check Now
Official SCERT Bihar Portalscert.bihar.gov.in
Join WhatsApp Group for Result UpdatesJoin Now || Join Now
Home Websiteekjob.in

Bihar NMMSS Scholarship 2026: Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या इस स्कॉलरशिप के लिए कोई आवेदन शुल्क (Fee) लगता है?

Ans: नहीं, बिहार में NMMSS परीक्षा के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क (FREE) है।

Q2. स्कॉलरशिप का पैसा कब और कैसे मिलता है?

Ans: चयन होने के बाद पैसा सीधे छात्र के बैंक खाते में (DBT के माध्यम से) सालाना भेजा जाता है।

Q3. क्या कक्षा 9वीं में फेल होने पर स्कॉलरशिप जारी रहेगी?

Ans: नहीं, स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए छात्र को हर साल अगली कक्षा में पास होना अनिवार्य है।

निष्कर्ष: Bihar NMMSS Scholarship 2026 गरीब लेकिन होनहार छात्रों के लिए वरदान है। यदि आप या आपके परिचित में कोई छात्र कक्षा 8वीं में है, तो उसे इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। बिहार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए EkJob.in के साथ जुड़े रहें।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now