Bihar NATS Trainee Vacancy 2025 – Apply Online, Notification PDF Out बिहार में नट्स ट्रेनी पदों पर निकली नई भर्ती।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
बिहार राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी द्वारा नट्स (एनएटीएस) के डिप्लोमा और डिग्री ट्रेनी के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिस जारी किया गया हैं इस बिहार एनएटीएस ट्रेनी भर्ती अभ्यर्थी का चयन बिना परीक्षा के किया जाना हैं इसमें अभ्यर्थी का चयन निर्धारित किये गये जगह पर पहुँचकर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जायेगा इस Bihar NATS Trainee Vacancy 2025 में कोई भी पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी 26 जुलाई 2025 को नीचे बताये गये पत्ते पर जाकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
Bihar NATS Recruitment 2025 – Total Posts
इस बिहार नट्स ट्रेनी भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्त संख्या |
सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Civil Engineering, Computer Science and Engineering, Electrical Engineering, Electronics Engineering, Mechanical Engineering) | 06 पद |
कुल संख्या | 06 पद |
Bihar NATS Apprentice Vacancy 2025 – Application Fee
इस बिहार एनएटीएस ट्रेनी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सभी उम्मीदवार के लिए | ₹0/- (नि:शुल्क) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
Bihar NATS Trainee Bharti 2025 – Age Limit
इस बिहार नट्स ट्रेनी भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई परन्तु आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों की डिग्री या डिप्लोमा 2022, 2023 या 2024 में पूरी हो चुकी हो ऐसे ही अभ्यर्थी इस Bihar NATS Trainee Vacancy 2025 में आवेदन करना योग्य होगें।
Bihar NATS 2025 – Degree & Diploma Trainee Recruitment Educational Qualification
इस बिहार एनएटीएस ट्रेनी भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Civil Engineering, Computer Science and Engineering, Electrical Engineering, Electronics Engineering, Mechanical Engineering) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबधित ट्रेंड में डिप्लोमा या बी.ई या बी.टेक डिग्री होनी चाहिए। |
Bihar NATS Trainee Jobs 2025 – Selection Process
इस बिहार नट्स ट्रेनी भर्ती 2025 में चयन होने के लिए अभ्यर्थी को 26 जुलाई 2025 वार शनिवार को सुबह 11 बजे स्थान राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी अररिया संग्राम, झंझारपुर तुलापतगंज, पिन- 847109 में पासपोर्ट साइज़ फोटो और सभी मूल प्रमाण पत्रों फोटोकॉपी को स्व-अभिप्रमाणित करके पंहुच जाना हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अवश्य पढ़ें।
NATS Trainee Recruitment 2025 Bihar – Apply Now
इस बिहार एनएटीएस ट्रेनी भर्ती 2025 में अभ्यर्थी को कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना होगा बल्कि अपना बायोडाटा और आधिकारिक नोटिस में मांगे गये सभी सभी मूल प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी को स्व-अभिप्रमाणित करके लिफाफे में डालकर ऊपर बताये गये पत्ते पर निधारित की गई तारीख एवं समय पर पंहुच जाना हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गये हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Bihar NATS Recruitment 2025 – Direct Link & Apply Process
आवेदन की अंतिम तिथि: | 26 जुलाई, 2025 |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां: | डाउनलोड करें |
आवेदन फॉर्म डाउनलोड: | यहां करें |
आधिकारिक वेबसाइट: | gpmadhubani.ac.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: सभी बिहार सरकारी नौकरी संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।
Bihar NATS Trainee Vacancy 2025 – FAQs, Apply Online, Notification PDF Out
Q1: Bihar NATS Trainee Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
👉 इस बिहार NATS ट्रेनी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर 04 जुलाई, 2025 में जारी कर दिया है।
Q2: Bihar NATS Trainee भर्ती 2025 में कौन आवेदन कर सकता है?
👉 इस भर्ती ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते जिन्होंने डिप्लोमा या ग्रेजुएशन (Engineering/Technical) 2022, 2023 या 2024 में पूरी की हो।
Q3: Bihar NATS Trainee में कौन-कौन से ट्रेड होते हैं?
👉 इसमें Electrical, Mechanical, Civil, Computer Science, Electronics, और अन्य इंजीनियरिंग ट्रेड्स के लिए अवसर होते हैं।
Q4: Bihar NATS Trainee की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
👉 इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू या डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग करके किया जाता है।
Q5: Bihar NATS Trainee को कितनी स्टाइपेंड मिलती है?
👉 इस भर्ती में ग्रेजुएट ट्रेनी को ₹9,000–₹12,000 और डिप्लोमा ट्रेनी को ₹8,000–₹10,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलती है (संस्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है)।
Q6: Bihar NATS Apprentice का ट्रेनिंग पीरियड कितना होता है?
👉 इस भर्ती में प्रशिक्षण अवधि सामान्यतः 1 वर्ष (12 महीने) की होती है।
