WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025 – Apply Online, Eligibility & Last Date

Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025 – Apply Online, Eligibility & Last Date बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली नई भर्ती बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, पटना (जीविका निधि), बिहार राज्य सहकारी समिति में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई हैं बिहार जीविका चाय फैक्ट्री स्टाफ भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के छः रिक्त पदों को वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से सीधी भर्ती की जाएगी।

Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025
Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

इस बिहार जीविका निधि भर्ती 2025 में चयन होने वाले अभ्यर्थी को पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा सभी योग्य एवं इच्छुक पुरुष और महिला ऑफलाइन माध्यम से 09 सितम्बर, 2025 को निश्चित की गई इंटरव्यू की तारीख पर जाकर साक्षरता के माध्यम से चयनित हो सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।

Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025 – Total Vacancies, Posts & Details

इस बिहार जीविका निधि भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
मुख्य महाप्रबंधक01 पद
उपमहाप्रबंधक मानव – संसाधन एवं प्रशिक्षण01 पद
उपमहाप्रबंधक वित्तीय समावेशन01 पद
उपमहाप्रबंधक-अनुपालन01 पद
उपमहाप्रबंधक-वित्त एवं बैंकिंग सेवायें01 पद
सहायक महाप्रबंधक-प्रशासन01 पद
कुल संख्या06 पद

Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 – Application Fees

इस बिहार जीविका निधि भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को₹0/- (कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 – Age Limit

इस बिहार जीविका निधि भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

जीविका निधि (JEEVIKA NIDHI)सभी पदों के लिए आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए एवं सरकार से सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है।
आयु की गणनाजारी किये गये विज्ञापन तिथि के अनुसार।

Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025 – Educational Qualification

इस बिहार जीविका निधि भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
मुख्य महाप्रबंधकआरबीआई/नाबार्ड/राष्ट्रीयकृत बैंकों से सेवानिवृत्त डीजीएम रैंक के अधिकारी होना चाहिए।
उपमहाप्रबंधक मानव – संसाधन एवं प्रशिक्षणमानव संसाधन विकास/प्रबंधन/सामाजिक कार्य/ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा के साथ अंग्रेजी और हिंदी में अच्छा संचार कौशल (मौखिक और लिखित दोनों) होना चाहिए।
उपमहाप्रबंधक वित्तीय समावेशनकिसी भी विषय में पीजी/एमबीए/सीए/सीए-इंटर के साथ विकास परियोजना में योग्यता होनी चाहिए।
उपमहाप्रबंधक-अनुपालनबिहार सरकार के सेवानिवृत्त बिहार सहकारी सेवा अधिकारी जो लेवल 12 से नीचे नहीं होना चाहिए।
उपमहाप्रबंधक-वित्त एवं बैंकिंग सेवायेंराष्ट्रीयकृत बैंकों से सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक होना चाहिए।
सहायक महाप्रबंधक-प्रशासनप्रबंधन/सामाजिक कार्य/ग्रामीण विकास/ग्रामीण प्रबंधन/मानव संसाधन प्रबंधन में पीजी डिग्री/डिप्लोमा के साथ अच्छा संचार कौशल (हिंदी और अंग्रेजी दोनों) होना चाहिए और एमएस ऑफिस के साथ काम करने का ज्ञान आवश्यक है।

Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 – Selection Process

इस बिहार जीविका निधि भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जायेगा वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पंजीकरण सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक बंद हो जाएगा। दोपहर 12 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें इस Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

साक्षात्कार की तिथि: 9 सितंबर 2025

पंजीकरण के लिए रिपोर्टिंग समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

स्थान: बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड सी/ओ बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जीविका), एनेक्सी-II, विद्युत भवन (आयकर गोलचक्कर के पास), जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना-800021।

Bihar JEEVIKA NIDHI Recruitment 2025 – How to Apply

बिहार आजीविका संवर्धन सोसायटी (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाए।

होमपेज में कैरियर्स सेक्शन में जीविका निधि हेतु वॉक-इन इंटरव्यू हेतु विज्ञापन (अंतिम तिथि 2025-09-09) भर्ती अधिसूचना लिंक पर टैप करके आवेदन प्रक्रिया को सही से पढ़ें।

इसके बाद अभ्यर्थी को इस जीविका निधि भर्ती में चयन होने के लिए बोयोडाटा के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज़ की फोटोकॉपी को स्व-अभिप्रमाणित करके ऊपर बताये गये Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 की चयन प्रक्रिया को पढ़कर वाक इन इंटरव्यू के लिए लिए पंहुच जाना हैं।

Bihar JEEVIKA NIDHI Jobs 2025 – Check Notification & Apply Online

इंटरव्यू तिथि:09 सितम्बर, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड यहां से:लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड:लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)
आधिकारिक वेबसाइट:brlps.in
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ें।

Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 – FAQs, Apply Online, Eligibility & Last Date

Q1: Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

👉 Bihar JEEVIKA NIDHI भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 22 अगस्त, 2025 में जारी कर दिया गया हैं।

Q2: Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 के लिए पात्रता क्या है?

👉 इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पीजी या सेवानिवृत्त संबंधित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव होना चाहिए।

Q3: Bihar JEEVIKA NIDHI 2025 में आयु सीमा क्या होगी?

👉 इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है।

Q4: Bihar JEEVIKA NIDHI Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?

👉 इस भर्ती में उम्मीदवार को जारी किये गये विज्ञापन में दी गई इंटरव्यू की तारीख पर जाना होगा।

Q5: Bihar JEEVIKA NIDHI भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

👉 इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट (पद के अनुसार) के अनुसार किया जायेगा।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept