WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 : बिहार विरासत विकास समिति में समन्वयक, सहायक पुरातत्वविद, सहायक, ड्राफ्टसमैन, सर्वेयर और क्लर्क पदों पर निकली नई भर्ती

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025
Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 : बिहार विरासत विकास समिति में समन्वयक, सहायक पुरातत्वविद, सहायक, ड्राफ्टसमैन, सर्वेयर और क्लर्क पदों पर निकली नई भर्ती बिहार विरासत विकास समिति युवा, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के द्वारा समन्वयक, सहायक पुरातत्वविद, शोध सहायक , ड्राफ्टसमैन, सर्वेयर और उच्चवर्गीय लिपिक पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया हैं बिहार विरासत विकास समितिर भर्ती के विभिन्न छह पदों को भरा जायेगा।

इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर डायरेक्ट किया जायेगा इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती में इच्छुक और योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 पदों की संख्या

इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
समन्वयक (Coordinator)01 पद
सहायक पुरातत्वविद (Assistant Archaeologist)01 पद
शोध सहायक (Research Assistant)01 पद
ड्राफ्टसमैन (Draftsman)01 पद
सर्वेयर (Surveyor)01 पद
उच्चवर्गीय लिपिक (Upper Division Clerk)01 पद
कुल संख्या06 पद

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 आवेदन शुल्क

इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को₹0/- (कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 आयु सीमा

इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

आयु सीमा (Age Limit)सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
आयु की गणनाआधिकारिक विज्ञापन देखें।

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 शैक्षणिक योग्यता

इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
समन्वयक (Coordinator)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व / प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्यन में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक पुरातत्वविद (Assistant Archaeologist)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व / प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्यन में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
शोध सहायक (Research Assistant)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व / प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्यन में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
ड्राफ्टसमैन (Draftsman)सिविल ट्रेड से आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
सर्वेयर (Surveyor)सिविल ट्रेड से आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
उच्चवर्गीय लिपिक (Upper Division Clerk)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास एवं कंप्यूटर चलाने तथा कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया

इस बिहार विरासत विकास समिति भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव एवं काउंसिलिंग के आधार पर चयनित किया जायेगा।

Bihar Heritage Development Society Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया

बिहार युवा, कला एवं संस्कृति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/yac/ पर जाए।

होमपेज पर जाकर लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन में बिहार हेरिटेज विकास समिति पटना हेतु एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर विभिन्न पदों हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करने के संबंध में भर्ती का विज्ञापन को पढ़ें।

अब आवेदन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करके ए4 साइज़ पेज में प्रिंटआउट लेकर उसे भरकर फोटो चिपकाकर, हस्ताक्षर करके और साथ में मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को स्व-अभिप्रमाणित करके फॉर्म के साथ संग्लन करके लिफाफे में डालकर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा विज्ञापन में निम्नलिखित नीचे दिए गये पत्ते पर 25.06.2025 तक या उससे पहले पोस्ट कर देना हैं।

पता: कार्यपालक निदेशक, बिहार विरासत विकास समिति, पटना संग्रहालय भवन के उत्तर, बुद्ध मार्ग, पटना-800001

Bihar Heritage Development Society Vacancy Check

आवेदन फार्म शुरू: 14 जून, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जून, 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें

आवेदन फॉर्म डाउनलोड: यहां से करें

आधिकारिक वेबसाइट: state.bihar.gov.in/yac/

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept