WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 12th Exam Form 2026 (Out): Apply Online, Check Last Date & Fee @seniorsecondary.biharboardonline.com

Bihar Board 12th Exam Form 2026 (Out): Apply Online, Check Last Date & Fee @seniorsecondary.biharboardonline.com बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2026: आवेदन शुरू, यहाँ से भरें फॉर्म पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Bihar Board 12th Exam Form 2026
Bihar Board 12th Exam Form 2026

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परीक्षा फॉर्म 2026 के बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं जो भी छात्र-छात्राएँ 2026 में इंटर की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं वह सभी छात्र 19 सितम्बर 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म को भरकर जमा कर सकते हैं।

आप बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2026 में आवेदन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरने की पूरी प्रकिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा परीक्षा फॉर्म की अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट लिंक नीचे उपलब्ध करवा गया हैं बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा फॉर्म 2026 के लिए आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां आदि की जानकारी आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

BSEB Inter Exam Form 2026 Started: Fill Application Form for Science, Arts, Commerce

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2026 में इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म भरने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2026 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप इसे ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हो तो नीचे बताये अनुसार बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करके उसे भरकर अपने स्कूल कॉलेज में जाकर इस परीक्षा फॉर्म को जमा करा सकते हो इसके अलावा यदि आप यदि आप बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से भरना चाहते हो तो नीचे बताई गई जानकारी को पढ़कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

BSEB 12th Exam Form 2026: Application Fee

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए (प्रति परीक्षार्थी) निर्धारित परीक्षा शुल्क विवरण निम्नलिखित हैं: –

मदप्रति परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क 
परीक्षा आवेदन-पत्र का शुल्क₹150/-
परीक्षा शुल्क₹260/-
लोकल लेवी₹480/-
अंक-पत्र शुल्क₹170/-
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्क₹170/-
प्रव्रजन (माइग्रेशन) प्रमाण-पत्र शुल्क₹170/-
ऑनलाइन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा.₹30/-
ऑनलाइन शुल्क सहित कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क₹1430/-
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क₹340/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क₹340/-
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क₹400/-

विभिन्न कोटि के परीक्षार्थी के लिए कुल निर्धारित शुल्क विवरण निम्नलिखित हैं: –

परीक्षार्थी की कोटिमदसमिति के खाते में जमा करने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क प्रति विद्यार्थी द्वारा लिया जाने वाला ऑनलाइन शुल्क (जो शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जायेगा)प्रति विद्यार्थी द्वारा लिया जाने वाला कुल शुल्क 
नियमित / स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹1400/-₹30/-₹1430/-
समुन्नत एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क सहित)₹1740/-₹30/-₹1770/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹1800/-₹30/-₹1830/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹2140/-₹30/-₹2170/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹1460/- मात्र (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)₹30/-₹1490/-
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹1060/- मात्र (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)₹30/-₹1090/-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में (कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹930/- मात्र 1. चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है. 2. परीक्षा शुल्क का मात्र 50% हीं देय है.₹30/-₹960/-

Bihar Board 12th Pariksha Form 2026: Required Documents

बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा फॉर्म 2026 भरवाते समय सभी छात्र-छात्रोंओं के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, पंजीकरण कार्ड और परीक्षा फॉर्म फीस आदि निम्न दस्तावेज़ होने जरुरी हैं।

How to Fill Bihar Board 12th Exam Form 2026? Step-by-Step Guide

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाए।

होमपेज में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए यहां क्लिक करें विकल्प पर टैप करें।

इसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर टैप कर लेना हैं।

अब आपको व्यू / एडिट ऑप्शन पर टैप करके सामने आये आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके पंजीयन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल अपने पास रखें।

How to Download Bihar Board Inter Exam Form PDF

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com/Main.aspx/ पर जाए।

होमपेज पर लिस्ट ऑफ़ डाक्यूमेंट्स सेक्शन में इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन फॉर्म फॉर आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन फॉर्म फॉर वोकेशनल ऑप्शन पर टैप करें।

इसके बाद डाउनलोड बटन पर टैप करके अपने संकाय का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

अब इसे भरकर अपने स्कूल कॉलेज में जमा करा दें।

BSEB 12th Exam Form 2026 Notification Released: Check Fee & How to Apply

डाउनलोड शुरू करने की तिथि:19 सितम्बर, 2025
डाउनलोड की अंतिम तिथि:05 अक्टूबर, 2025
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म आधिकारिक नोटिफिकेशनDownload (लिंक-1) || Download (लिंक-2)
बिहार बोर्ड इन्टर परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन ऑनलाइन:लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)
Bihar Board 12th Exam Form (Arts) डाउनलोडDownload (लिंक-1) || Download (लिंक-2)
Bihar Board 12th Exam Form (Commerce) डाउनलोडDownload (लिंक-1) || Download (लिंक-2)
Bihar Board 12th Exam Form (Science) डाउनलोडDownload (लिंक-1) || Download (लिंक-2)
Bihar Board 12th Exam Form (Vocational Subject) डाउनलोडDownload (लिंक-1) || Download (लिंक-2)
आधिकारिक वेबसाइट:biharboardonline.com
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: बिहार बोर्ड संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Bihar Board 12th Exam Form 2026 (Out): FAQs, Apply Online, Check Last Date & Fee @seniorsecondary.biharboardonline.com

Q1: When Will Bihar Board 12th Exam Form 2026 Download?

👉 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2026 को 19 सितंबर 2025 से भर सकते हैं।

Q2: Where can I Download My Bihar Board 12th Exam Form 2026?

👉 सभी विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2026 भर कर सकते हैं।

Q3: How To Check Bihar Board 12th Exam Form 2026?

👉 सभी विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट (seniorsecondary.biharboardonline.com) पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Q4: How To Download Bihar Board 12th Exam Form 2026?

👉 इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट (seniorsecondary.biharboardonline.com) में जाकर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2026 लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q5: When will the Bihar Board 12th Exam Form for the 2026 exam be released?

👉 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए, फॉर्म भरने की प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 में शुरू कर दी गई हैं।

Q6: What is the last date to fill the BSEB 12th Exam Form 2026?

👉 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा जारी किये गये अधिसूचना के अनुसार फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर, 2025 है।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept