WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 – Eligibility, Age Limit & Salary Details

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 – Eligibility, Age Limit & Salary Details बिहार में आशा वर्कर के 27375 पदों पर होने जा रही बंपर भर्ती पूरी प्रक्रिया यहां देखें।

Bihar Asha Worker Vacancy 2025
Bihar Asha Worker Vacancy 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

राज्य स्वास्थ्य समाज, बिहार के अंतर्गत ग्रामीण आशा / शहरी आशा वर्कर पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा हैं बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी के द्वारा बिहार राज्य के हर वार्ड में एक ग्रामीण आशा / शहरी आशा कार्यकर्ता की भर्ती करवाई जाएगी बिहार में ग्रामीण आशा / शहरी आशा वर्कर की कमी को देखते हुए 27375 पदों पर यह बिहार ग्रामीण आशा / शहरी आशा वर्कर भर्ती निकाली गई हैं इस Bihar Asha Worker Vacancy 2025 के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुवात अगस्त 2025 तक की जायेगी इस बिहार आशा वर्कर भर्ती के संबधित पूरी जानकारी विस्तार से नीचे बताई जा रही हैं।

Bihar Asha Worker Jobs 2025 – District-Wise Vacancies & Total Vacancies

इस बिहार आशा वर्कर भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
आशा वर्कर (Asha Worker)27,375 पद
कुल संख्या27,375 पद

Bihar Asha Worker Recruitment 2025 – Fees

इस बिहार आशा वर्कर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए₹0/- (नि:शुल्क रूपये मात्र)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Bihar Asha Worker Bharti 2025 – Age Limit

इस बिहार आशा वर्कर भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

आशा वर्कर (Asha Worker)आवेदक की अधिकतम आयु 40 या 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु की गणनाआधिकारिक नोटिस जरुर देखें।

Bihar Asha Karyakarta Recruitment 2025 – Educational Qualification

इस बिहार आशा वर्कर भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
आशा वर्कर (Asha Worker)— किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Bihar Asha Worker Jobs 2025 – Documents & Full Details

इस बिहार आशा वर्कर भर्ती 2025 में आवेदन करने लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, सक्रिय मोबाइल नंबर, सक्रिय ईमेल आईडी और भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।

Bihar Asha Worker Bharti 2025 – Check Eligibility & Selection Process

इस बिहार आशा वर्कर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।

Bihar Asha Worker Recruitment 2025 – How to Apply

बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट bihar.s3waas.gov.in में जाना होगा।

होमपेज पर जाकर जिले की आधिकारिक वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में जाकर आशा वर्कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

या आप अपने नजदीकी पंचायत समिति या वार्ड से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

उसके बाद इसे साफ़ और स्पष्ट अक्षर से पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करके आपसे मांगे गये सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ की फोटो कॉपी संलग्न करके अपने नज़दीक पंचायत या वार्ड में जमा कर आयें।

Bihar Asha Worker Recruitment 2025 – Apply Online, Notification PDF

आवेदन फार्म शुरू:अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि:सितम्बर, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से:डाउनलोड (शिवहर) || डाउनलोड (सुपौल) ||
आवेदन ऑनलाइन:लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)
आधिकारिक वेबसाइट:bihar.s3waas.gov.in/
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 – FAQs, Eligibility, Age Limit & Salary Details

Q1: Bihar Asha Worker Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

👉 Bihar Asha Worker Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन बिहार जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अगस्त, 2025 को जारी कर दी गई है।

Q2: Bihar Asha Worker 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

👉 इस भर्ती में आवेदन करने वाला उम्मीदवार 10वीं (Matric) पास होना चाहिए।

Q3: Bihar Asha Worker Bharti 2025 में आयु सीमा क्या होगी?

👉 अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 या 50 वर्ष तक होनी चाहिए।

Q4: Bihar Asha Worker 2025 में आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

👉 उम्मीदवार को अपने जिले की प्रखण्डवार / निकायवार / पंचायतवार / वार्डवार एवं कोटिवार के जिला आपूर्ति कार्यालय में खुद जाकर हाथो हाथ आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Q5: Bihar Asha Worker Vacancy 2025 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

👉 इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।

Q6: Bihar Asha Worker 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

👉 इस भर्ती में अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म के साथ 10वीं कक्षा की अंक तालिका, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जिला स्तर पर मांगे गए दस्तावेज संग्लन करके जमा करने होगे।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept