Air Force Agniveer Musician Vacancy 2025 – Apply Online & Eligibility Details 10वीं पास के लिए एयरफोर्स में अग्निवीर म्यूजिशियन पदों पर निकली नई भर्ती एयरफोर्स के तहत अग्निवीर म्यूजिशियन पदों पर भर्ती का आधिकारिक विज्ञापनजारी किया गया हैं इस भारतीय वायुसेना अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती में केवल अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन कर सकते हैं।
इस एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आप एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 05 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई, 2025 तक निर्धारित की गई है।
Air Force Agniveer Musician 2025 – Total Vacancies
इस एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveer Musician) | – पद |
कुल संख्या | – पद |
Air Force Agniveer Musician Bharti 2025 – Fees
इस एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सभी वर्ग के उम्मीदवार को | ₹100/- (सौ रूपये मात्र) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
Air Force Agniveer Musician Recruitment 2025 – Age Limit
इस एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveer Musician) | उम्मीदवार का जन्म 01 सितम्बर 2004 के बाद और 29 फरवरी 2008 से पहले हुआ हो (दोनों तिथियां शामिल हैं)। |
आयु की गणना | 01 अगस्त, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
Air Force Agniveer Musician Vacancy 2025 – Educational Qualification
इस एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveer Musician) | — मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए एवं उम्मीदवार के पास संगीत की दक्षता और योग्यता होनी चाहिए। |
Indian Air Force Agniveer Musician Vacancy 2025 – Selection Process & PET/PMT
इस एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन फिटनेस टेस्ट, म्यूजिक टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्री वेरिएस्ट के आधार पर होगा।
Air Force Agniveer Musician Vacancy 2025 – Apply Now
इसके लिए भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाये।
होम पेज में जाकर अग्निवीर (एमआर-संगीतकार) 02/2025 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 05 जुलाई से 13 जुलाई 25 तक खुली रहेगी। विज्ञापन डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।
अब अप्लाई ऑनलाइन पर लिंक करके रजिस्टर करें।
इसके बाद लॉग इन करके निजीकरण करें।
दूसरे चरण में आपसे मांगे दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू पर क्लिक करके देखें।
इसके बाद अंत में अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
अपने आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रखें।
Air Force Agniveer Musician Jobs 2025 – Download Notification & Apply Link
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 05 जुलाई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 जुलाई, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन (05 जुलाई से): लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)
आधिकारिक वेबसाइट: agnipathvayu.cdac.in/AV/
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।