NIACL AO Recruitment 2025 – Apply Online, Notification PDF & Vacancy Details न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एओ 550 पदों पर निकली नई भर्ती द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) में प्रशासनिक अधिकारी (एओ) पदों पर भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं एनआईएसीएल के अंतगर्त प्रशासनिक अधिकारी (एओ) के पांच सौं पचास पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं इस एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
आप एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 07 अगस्त, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2025 तक निर्धारित की गई है।
इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
NIACL Administrative Officer 2025 – Post Details
इस एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
प्रशासनिक अधिकारी (एओ) (Administrative Officer (AO) | 550 पद |
कुल संख्या | 550 पद |
NIACL AO Jobs 2025 – Application Fee
इस एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
यूआर, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी उम्मीदवार के लिए | ₹850/- (आठ सौ पचास रूपये मात्र) |
अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवार के लिए | ₹100/- (सौ रूपये मात्र) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
NIACL Administrative Officer 2025 – Age Limit
इस एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
प्रशासनिक अधिकारी (एओ) (Administrative Officer (AO) | इस पद के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए यानिकी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)। |
आरक्षित लाभ | एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष ओबीसी के लिए 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के लिए 10 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 01 अगस्त, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
NIACL Administrative Officer Vacancy 2025 – Educational Qualification
इस एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | — न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
जोखिम इंजीनियर (Risk Engineers) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग (स्नातक/स्नातकोत्तर) की डिग्री होनी चाहिए। |
ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineers) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बी.ई./ बी.टेक/ एम.ई/ एम.टेक की डिग्री होनी चाहिए। |
कानूनी विशेषज्ञ (Legal Specialists) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कानून विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। |
लेखा विशेषज्ञ (Accounts Specialists) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) और स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। |
एओ (स्वास्थ्य) (AO (Health) | — भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में एम.बी.बी.एस./एम.डी./एम.एस. या पीजी-मेडिकल डिग्री की डिग्री होनी चाहिए। या फिर बी.डी.एस./ एम.डी.एस या बीएएमएस/बीएचएमएस (स्नातक या स्नातकोत्तर) डिग्री की डिग्री होनी चाहिए। |
आईटी विशेषज्ञ (IT Specialists) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आई.टी/कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बी.ई./ बी.टेक/ एम.ई/ एम.टेक की डिग्री होनी चाहिए। |
व्यवसाय विश्लेषक (Business Analysts) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/गणित/बीमांकिक विज्ञान/डेटा विज्ञान/व्यावसायिक विश्लेषक में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। |
कंपनी सचिव (Company Secretary) | — आईसीएसआई से एसीएस/एफसीएस और किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। |
एक्चुरियल विशेषज्ञ (Actuarial Specialists) | — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। |
NIACL AO Jobs 2025 – Prelims & Mains Exam Pattern & Selection Process
इस एनआईएसीएल एओ भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जायेगा प्रारंभिक परीक्षा में जिसमें 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षाएँ शामिल होंगी, ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें अंग्रेजी भाषा के 30, तर्क क्षमता के 35 और मात्रात्मक योग्यता के 35 प्रश्न सहित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे यह पेपर 100 अंक का होगा जिसे करने के लिए 1 घंटे की समय अवधि दी जाएगी यह परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मुख्य परीक्षा दे पाएंगे।
NIACL AO Vacancy 2025 – Apply at newindia.co.in & Direct Link
सबसे पहले आप द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in/ पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज में जाकर “रिक्रूटमेंट” पर क्लिक करें।
इसके बाद “विस्तृत विज्ञप्ति – 550 प्रशासनिक अधिकारियों (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट) (श्रेणी-I) की भर्ती 2025” पर क्लिक करके अधिसूचना को डाउनलोड करके आवेदन करने की सारी जानकारी सही से पढ़ें।
उसके बाद “CLICK HERE TO APPLY ON-LINE” पर क्लिक करें।
अब आपके सामने https://ibpsonline.ibps.in/niacljul25/ की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
यहाँ आपको “Click here for New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा।
जहाँ आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे की आवेदन का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिक्यूरिटी कोड दर्ज दर्ज करके “Save & Next” पर क्लिक करें।
ऐसा करने के बाद अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके “Save & Next” पर क्लिक करें।
अब पुन वापस से एक आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा जहाँ आपको अपना वर्तमान और स्थाई पता दर्ज करके आपसे माँगे गये आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके “Save & Next” पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।
अपने आवेदन की समीक्षा करें और इसे जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

NIACL AO 2025 Notification Out – Official Notification & Apply Link
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: | 07 अगस्त, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | 30 अगस्त, 2025 |
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: | डाउनलोड करें |
आवेदन ऑनलाइन: | लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here) |
आधिकारिक वेबसाइट: | newindia.co.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।
NIACL AO Recruitment 2025 – FAQs, Apply Online, Eligibility & Notification PDF
Q1: NIACL AO Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
👉 NIACL Administrative Officer Vacancy 2025 का शोर्ट नोटिफिकेशन 07 अगस्त, 2025 में द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की आधिकारिक वेबसाइट (newindia.co.in) पर जारी कर दिया गया है।
Q2: NIACL AO 2025 में आयु सीमा क्या होगी?
👉 इस NIACL Administrative Officer 2025 भर्ती के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
Q3: NIACL AO 2025 के लिए पात्रता (Eligibility) क्या है?
👉 इस NIACL Administrative Officer पद के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.ई., बी.टेक आदि डिग्री क्वालिफिकेशन होनी जरूरी है।
Q4: NIACL AO Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?
👉 उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापित के आधार पर किया जायेगा।
Q5: NIACL AO 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
👉 उम्मीदवार द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) के पोर्टल पर जाकर डायरेक्ट ऑनलाइन फीस का भुगतान और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Q6: NIACL AO 2025 में आवेदन शुल्क कितना होगा?
👉 इस भर्ती में सामान्य और ओबीसी वर्ग से ₹850 जबकि SC/ST/PWD वर्ग से ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा।
