Indian Army Porter Recruitment 2025: भारतीय सेना पोर्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ऑफलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन भारतीय सेना के द्वारा पोर्टर के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई हैं भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती के अंतर्गत छह सौ रिक्त पदों को वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से सीधी भर्ती की जाएगी।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
इस भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती 2025 में चयन होने वाले अभ्यर्थी को पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा सभी योग्य एवं इच्छुक पुरुष और महिला ऑफलाइन माध्यम से 02 अगस्त, 2025 को निश्चित की गई इंटरव्यू की तारीख पर जाकर साक्षरता के माध्यम से चयनित हो सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
Indian Army Porter Rally Recruitment 2025 – Total Vacancies, Posts & Details
इस भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
पोर्टर (Porter) | 600 पद |
कुल संख्या | 600 पद |
Indian Army Porter Bharti 2025 – Application Fees
इस भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को | ₹0/- (कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
Indian Army Porter Bharti 2025 – Age Limit
इस भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
पोर्टर (Porter) | आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
आयु की गणना | 01 अगस्त, 2025 के अनुसार होगी। |
Indian Army Porter Jobs 2025 – Educational Qualification
इस भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
पोर्टर (Porter) | बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, राजमिस्त्री और प्लंबर इसमें से कोई स्किल्ड होनी चाहिए। |
Indian Army Porter Vacancy 2025 – भर्ती स्थल, तारीख और जरूरी दस्तावेज जानें
इस भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जायेगा वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए सुबह 04:00 बजे साक्षात्कार स्थान पर जाकर रिपोर्टिंग करनी होगी साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र (इनमे से कोई आयु प्रमाण पत्र), पुलिस प्रमाण पत्र (01 जुलाई 2025 तक), चरित्र प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता नंबर आदि दस्तावेज़ होने चाहिए अधिक जानकारी के लिए नोटिस जरुर पढ़ें।
Army Porter Recruitment 2025 – Walk-in Interview की पूरी जानकारी
पद या विभाग का नाम | साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान |
पोर्टर (Porter) | 02 अगस्त, 2025 स्थान: HQ 117 Brigade Main Gate At Lekhapani Mil Stn. |
Indian Army Porter Rally 2025 – भर्ती स्थल पर डायरेक्ट इंटरव्यू से होगा चयन
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाए।
होमपेज में कैरियर्स सेक्शन में भारतीय सेना पोर्टर रैली भर्ती अधिसूचना लिंक पर टैप करके आवेदन प्रक्रिया को सही से पढ़ें।
इसके बाद अभ्यर्थी को इस भर्ती में चयन होने के लिए बोयोडाटा के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज़ की फोटोकॉपी को स्व-अभिप्रमाणित करके ऊपर बताई गई चयन प्रक्रिया को पढ़कर वाक इन इंटरव्यू के लिए लिए पंहुच जाना हैं।

Indian Army Porter Bharti 2025 PDF – डाउनलोड करें आधिकारिक नोटिफिकेशन
इंटरव्यू तिथि: | 02 अगस्त, 2025 |
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: | डाउनलोड करें |
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड: | यहां से करें |
आधिकारिक वेबसाइट: | joinindianarmy.nic.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ें।
Indian Army Porter Recruitment 2025 – FAQs, Apply Online, Eligibility & Last Date
Q1: Indian Army Porter Rally Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?
👉 Indian Army Porter Rally भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।
Q2: Indian Army Porter Rally Vacancy 2025 के लिए पात्रता क्या है?
👉 इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा संबंधित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव होना चाहिए।
Q3: Indian Army Porter Rally 2025 में आयु सीमा क्या होगी?
👉 इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
Q4: Indian Army Porter Rally Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?
👉 इस भर्ती में उम्मीदवार को जारी किये गये विज्ञापन में दी गई इंटरव्यू की तारीख पर जाना होगा।
Q5: Indian Army Porter Rally भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?
👉 इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट (पद के अनुसार) के अनुसार किया जायेगा।
