RSSB Forest Guard And Forester Recruitment 2025 – Apply Online, Notification PDF 10वीं और 12वीं पास के लिए वन विभाग में वनपाल, वन रक्षक और सर्वेक्षक के 785 पदों पर निकली नई भर्ती वन विभाग में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) के अंतगर्त वनपाल, वनरक्षक और सर्वेक्षक पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं आरएसएसबी वन विभाग द्वारा वनपाल, वनरक्षक और सर्वेक्षक के 785 पदों पर भर्ती की जाएगी सभी इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से इस आरएसएसबी वनपाल, वनरक्षक और सर्वेक्षक भर्ती 2025 में आवेदन कर सकते हैं।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
इस आरएसएसबी वन विभाग भर्ती 2025 में ऑनलाइन द्वारा आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2025 से शुरू हो गई हैं सभी अभ्यर्थी आरएसएसबी वन विभाग भर्ती 2025 में सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
Rajasthan Forest Guard Vacancy 2025 – Check Post Details
इस आरएसएसबी वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद का नाम | पद संख्या |
वनपाल (Forester) | 259 पद |
वन रक्षक (Forest Guard) | 483 पद |
सर्वेक्षक (Surveyor) | 43 पद |
कुल पद | 785 पद |
RSSB Forest Guard And Forester Bharti 2025 – Age Limit
इस राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
पद का नाम | आयु सीमा (Age Limit) |
वनपाल (Forester) | इस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। |
वन रक्षक (Forest Guard) | इस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। |
सर्वेक्षक (Surveyor) | इस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। |
आरक्षित लाभ | पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 03 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 1 जनवरी, 2026 के आधार पर होगी। |
RSSB Forester Recruitment 2025 – Fees
इस राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
जनरल एवं ओबीसी वर्ग को | रु. 600/- (छः सौ रूपये मात्र) |
ओबीसी एनसीएल, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और बेंचमार्क विकलांग वर्ग को | रु. 400/- (चार सौ रूपये मात्र) |
भुगतान का प्रकार | ऑनलाइन माध्यम (शुल्क का भुगतान वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।) |
RSSB Forester Recruitment 2025 – Educational Qualification
इस आरएसएसबी वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद का नाम | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
वनपाल (Forester) | मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
वन रक्षक (Forest Guard) | मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
सर्वेक्षक (Surveyor) | मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं सिविल ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा होना चाहिए। |
RSSB Vanrakshak & Vanpal Recruitment 2025 – Selection Process
इस राजस्थान आरएसएसबी वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2025 में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज जांच के आधार पर चयनित किया जायेगा।
Rajasthan Forest Department Recruitment 2025 – Forest Guard & Forester Apply Now
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in में जाये।
होमपेज में लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में वनपाल और वनरक्षक भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़े।
न्यू अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करके रजिस्टर्ड करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर स्कैन करके दस्तावेज़, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
अभ्यर्थी कैटेगरी अनुसार आवेदन फीस करें।
आवेदन फॉर्म समीक्षा करके जमा करके रसीद प्रिंटआउट निकाल लें।

Rajasthan Forest Guard & Forester 2025 Notification Out – Apply Link
आवेदन की शुरू तिथि: | अगस्त, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | सितम्बर, 2025 |
ऑफिशल नोटिफिकेशन (शोर्ट नोटिस): | डाउनलोड करें |
ऑनलाइन आवेदन: | लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here) |
ऑफिशल वेबसाइट: | rssb.rajasthan.gov.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: राजस्थान सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ें।
RSSB Forest Guard And Forester Recruitment 2025 – FAQs, Apply Online, Notification PDF
Q1: RSSB Forest Guard And Forester Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
👉 RSSB Forest Guard And Forester Vacancy 2025 का शोर्ट नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है।
Q2: RSSB Forest Guard And Forester Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
👉 इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या 10वीं पास होना चाहिए।
Q3: RSSB Forest Guard And Forester Vacancy 2025 में आयु सीमा क्या होगी?
👉 इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्राप्त होगी।
Q4: RSSB Forest Guard And Forester Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?
👉 इस भर्ती में आवेदन करने पर लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन चरणों के आधार पर की चयनित किया जायेगा।
Q5: RSSB Forest Guard And Forester 2025 में आवेदन कैसे करें?
👉 इस भर्ती में उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।
Q6: RSSB Forest Guard And Forester 2025 में वेतन कितना होगा?
👉 इस भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल-8, 4 और 5 के अनुसार प्रति माह वेतनमान दिया जायेगा।
