WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 – Apply Online Now आईजीआई एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ और लोडर के 1446 पदों पर निकली नई भर्ती

IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 – Apply Online Now आईजीआई एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ और लोडर के 1446 पदों पर निकली नई भर्ती आईजीआई एविएशन के अंतर्गत ग्राउंड स्टाफ और लोडर पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका हैं इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती में ग्राउंड स्टाफ और लोडर के 1446 पदों पर भर्ती की जा रही हैं इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आईजीआई एविएशन सर्विस प्रा. लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025
IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

आप IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 10 जुलाई, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर, 2025 तक निर्धारित की गई है।

इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।

IGI Aviation Loader Ground Staff Recruitment 2025 – Check Category-wise Posts & Total Vacancies

इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff)1017 पद
लोडर (केवल पुरुष) (Loaders (Only Male)429 पद
कुल संख्या1446 पद

IGI Aviation Services Vacancy 2025 – Ground Staff & Loader Jobs at Airport Check Application Fees

इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

पद या विभाग का नामआवेदन शुल्क (सभी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए)
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff)₹350/- रुपये (मात्र तीन सौ पचास रुपये)
लोडर (केवल पुरुष) (Loaders (Only Male)₹250/- रुपये (मात्र दौ सौ पचास रुपये)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

IGI Airport Ground Staff Loader Jobs 2025 – Age Limit

इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

पद या विभाग का नामआयु सीमा
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff)इस पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
लोडर (केवल पुरुष) (Loaders (Only Male)इस पद के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
आयु की गणना21 सितम्बर 2025 के अनुसार की जाएगी।

IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 – Educational Qualification

इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (Airport Ground Staff)उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं पास) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
लोडर (केवल पुरुष) (Loaders (Only Male)उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

IGI Aviation Ground Staff Loader Vacancy 2025 – Junior Manager, AGM Vacancies Selection Process

इस आईजीआई एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए प्रश्नों का कठिनाई स्तर 12वीं कक्षा तक और लोडर के लिए 10वीं कक्षा तक होगा। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम दोनों पदों के लिए समान होगा; हालाँकि, लोडर प्रोफ़ाइल की परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का खंड शामिल नहीं होगा।

IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 में लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। लिखित परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न 12वीं और 10वीं कक्षा के स्तर के पूछे जायेगें। लिखित परीक्षा द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) दोनों में आयोजित की जाएगी। इस लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय, आवेदक को सावधानीपूर्वक अपने परीक्षा केंद्र का चुनाव के बारे में निर्णय लेना होगा।

Description of ExaminationQuestionTimeMarks
A. General Awareness2525
Written
Exam
B. Aptitude & Reasoning2525
C. English Knowledge2525
D. Aviation Knowledge2525
100 (Question)90 Minutes100 (Total)

IGI Ground Staff Loader Bharti 2025 – Apply Now @igiaviationdelhi.com

सबसे पहले आप आईजीआई एविएशन सर्विस प्रा. लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइट igiaviationdelhi.com/ पर जाएं।

होम पेज में जाकर “Candidate Segment” के सेक्शन में जाकर “View Advertisement – 2025 (hindi & english)”  पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको संबधित अधिसूचना प्राप्त करके सही से आवेदन प्रक्रिया के बारे में पढ़ें।

अब पुन होम पेज में जाकर “Apply Online Application” सेक्शन पर क्लिक करें।

आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपसे पूछी गई जानकारी पर्सनल डिटेल्स में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि का विवरण, राष्ट्रीयता, जेंडर, केटेगरी, विवाहिक स्थिति, परीक्षा केंद्र का चुनाव करके कॉन्टैक इनफार्मेशन में पता, जिला, राज्य, पिन कोड नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरने के बाद एजुकेशनल विवरण में 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंक भरकर आधार नंबर दर्ज करके अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।

अब ऑनलाइन पेमेंट कर दें।

इस तरह से आप अपने आवेदन फॉर्म की समीक्षा करके जमा करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

IGI Airport Ground Staff Loader Jobs 2025 – Notification PDF, Online Form & Last Date

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू:10 जुलाई, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि:21 सितम्बर, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से:डाउनलोड करें
आवेदन ऑनलाइन:लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)
आधिकारिक वेबसाइट:igiaviationdelhi.com
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 – FAQs, Apply Online Now

Q1: IGI Airport Ground Staff Loader Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

👉 IGI Aviation Services द्वारा Ground Staff और Loader पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है।

Q2: IGI Airport Ground Staff Loader के लिए आवेदन कैसे करें?

👉 सभी उम्मीदवारआईजीआई एविएशन सर्विस प्रा. लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइट (igiaviationdelhi.com/) पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Q3: IGI Airport Ground Staff Loader के लिए योग्यता क्या है?

👉 इस भर्ती में Loader पद के लिए 10वीं और Ground Staff पद के लिए 12वीं पास होना चाहिए।

Q4: IGI Airport Ground Staff भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या होती है?

👉 इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन चरणों के आधार पर होगा।

Q5: क्या महिला उम्मीदवार IGI Airport Ground Staff Loader पद के लिए आवेदन कर सकती हैं?

👉 नहीं, महिला उम्मीदवार Loader पद के लिए आवेदन नहीं कर सकती परन्तु Ground Staff पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार पात्र हैं।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept