WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DMER Group C Post Vacancy 2025: चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय में ग्रुप्स सी के 1107 पदों पर निकली नई भर्ती

DMER Group C Post Vacancy 2025: चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय में ग्रुप्स सी के 1107 पदों पर निकली नई भर्ती चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के अंतगर्त ग्रुप्स सी के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है डीएमईआर के द्वारा प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, पुस्तकालय, पुस्तकालय सहायक, सहायक लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे तकनीशियन, एक्स-रे सहायक, वाहन चालक, अपर / लोअर डिवीजन क्लर्क सहित अन्य 1107 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी आप डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए डीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

DMER Group C Post Vacancy 2025
DMER Group C Post Vacancy 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 का पूर्ण अधिसूचना/विज्ञापन और आधिकारिक वेबसाइट लिंक नीचे उपलब्ध है इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 19 जून, 2025 से लेकर 09 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।

DMER Group C Post Vacancy 2025: पदों की संख्या

इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)170 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन (Laboratory Technician)181 पद
पुस्तकालय (Librarian)05 पद
पुस्तकालय सहायक (Library Assistant)13 पद
सहायक लाइब्रेरियन (Assistant Librarian)17 पद
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी तकनीशियन (E.C.G. Technician)84 पद
आहार विशेषज्ञ (Dietician)18 पद
फार्मासिस्ट (Pharmacist)207 पद
डॉक्यूमेंटलिस्ट / कैटलॉगर (Documentalist / Cataloguer)36 पद
समाज सेवा अधीक्षक (चिकित्सा) (Social Service Superintendent (Medical)135 पद
एक्स-रे तकनीशियन (X-Ray Technician)94 पद
एक्स-रे सहायक (X-Ray Assistant)35 पद
फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist)17 पद
दंत तकनीशियन (Dental Technician)09 पद
वाहन चालक (Driver)37 पद
अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk)12 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)37 पद
कुल संख्या1107 पद

DMER Group C Post Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी को₹1000/- (एक हजार रूपये मात्र)
एससी और एसटी श्रेणी को₹900/- (नौ सौ रूपये मात्र)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

DMER Group C Post Vacancy 2025: आयु सीमा

इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

आयु सीमा (Age Limit)आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष तक होनी चाहिए।
आरक्षित लाभओबीसी वर्ग को 03 वर्ष एवं एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं।
आयु की गणना09 जुलाई, 2025 के अनुसार की जाएगी।

DMER Group C Post Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

पद या विभाग का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)— 1) प्रयोगशाला में पैरामेडिकल प्रौद्योगिकी में स्नातक या प्रयोगशाला में पैरामेडिकल प्रौद्योगिकी में बी.एस.सी।
या
भौतिकी और रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान के साथ विज्ञान स्नातक और प्रयोगशाला में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र
— 2) महाराष्ट्र पैरामेडिकल परिषद अधिनियम, 2011 के अनुसार वैध पंजीकरण हो।
— 3) सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में प्रयोगशाला सहायक के रूप में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
प्रयोगशाला तकनीशियन (Laboratory Technician)— 1) प्रयोगशाला में पैरामेडिकल प्रौद्योगिकी में स्नातक या प्रयोगशाला में पैरामेडिकल प्रौद्योगिकी में बी.एस.सी।
या
भौतिकी और रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान के साथ विज्ञान स्नातक और प्रयोगशाला में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र
— 2) महाराष्ट्र पैरामेडिकल परिषद अधिनियम, 2011 के अनुसार वैध पंजीकरण हो।
— 3) सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में प्रयोगशाला सहायक के रूप में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
पुस्तकालय (Librarian)— 1) कला, वाणिज्य या विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री।
— 2) अधिमानतः जीवविज्ञान या प्राणीशास्त्र के साथ एम.एससी.
— 3) इसके अतिरिक्त, वैधानिक विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री।
पुस्तकालय सहायक (Library Assistant)— महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड पुणे की एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान पर 6 महीने की अवधि का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
सहायक लाइब्रेरियन (Assistant Librarian)— किसी वैधानिक विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में डिग्री। अधिमानतः जीव विज्ञान या प्राणि विज्ञान में बीएससी तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में 6 महीने की अवधि का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी तकनीशियन (E.C.G. Technician)— 1) कार्डियोलॉजी में पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी या कार्डियोलॉजी में पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में विज्ञान स्नातक डिग्री।
या
— भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान के साथ विज्ञान में बीएससी और कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र।
— 2) महाराष्ट्र पैरामेडिकल काउंसिल अधिनियम, 2011 के अनुसार वैध पंजीकरण हो
— 3) बशर्ते कि, सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ईसीजी) तकनीशियन के रूप में कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आहार विशेषज्ञ (Dietician)— 1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (गृह विज्ञान) की डिग्री।
— 2) बीएससी (गृह विज्ञान) के समकक्ष डिग्री पर विचार नहीं किया जाएगा।
फार्मासिस्ट (Pharmacist)— 1) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एचएससी या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। और
— 2) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान वैधानिक विश्वविद्यालय या राज्य सरकार के फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री हो। और
— 3) फार्मेसी अधिनियम 1948 के तहत वैध पंजीकरण हो।
डॉक्यूमेंटलिस्ट / कैटलॉगर (Documentalist / Cataloguer)— महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड पुणे की एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान पर 6 महीने की अवधि का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
समाज सेवा अधीक्षक (चिकित्सा) (Social Service Superintendent (Medical)— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फील्डवर्क के साथ सामाजिक कार्य में पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री (एमएसडब्लू) या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मुक्त या दूरस्थ विश्वविद्यालय से फील्डवर्क के साथ सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री (एमएसडब्लू)।
एक्स-रे तकनीशियन (X-Ray Technician)— 1) रेडियोग्राफी में पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री या रेडियोग्राफी में पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री। या भौतिकी और रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान के साथ बीएससी की डिग्री और रेडियोग्राफी में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र।
— 2) सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में एक्स-रे तकनीशियन के रूप में कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
— 3) महाराष्ट्र पैरामेडिकल काउंसिल अधिनियम, 2011 के अनुसार वैध पंजीकरण हो।
एक्स-रे सहायक (X-Ray Assistant)— 1) रेडियोग्राफी में पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री या रेडियोग्राफी में पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री। या भौतिकी और रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान के साथ बीएससी की डिग्री और रेडियोग्राफी में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र।
— 2) सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में एक्स-रे तकनीशियन के रूप में कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
— 3) महाराष्ट्र पैरामेडिकल काउंसिल अधिनियम, 2011 के अनुसार वैध पंजीकरण हो।
फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist)— 1) विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण की हो और
— 2) किसी वैधानिक विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की हो।
— 3) महाराष्ट्र राज्य व्यावसायिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी परिषद अधिनियम 2002 से वैध पंजीकरण हो।
दंत तकनीशियन (Dental Technician)— 1) उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा उत्तीर्ण की हो। और
— 2) डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त डेंटल मैकेनिकल कोर्स उत्तीर्ण किया हो और
— 3) डेंटिस्ट अधिनियम, 1948 के तहत महाराष्ट्र राज्य डेंटल काउंसिल से वैध पंजीकरण हो।
वाहन चालक (Driver)— मान्यता प्राप्त स्कूल से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं हल्का मोटर वाहन या मध्यम यात्री मोटर वाहन या भारी यात्री मोटर वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk)— 1) एस.एस.सी./समकक्ष परीक्षा और
— 2) शॉर्टहैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट आवश्यक और
— 3) टाइपिंग अंग्रेजी -40 शब्द प्रति मिनट या मराठी – 30 शब्द प्रति मिनट
लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk)— 1) एस.एस.सी./समकक्ष परीक्षा और
— 2) शॉर्टहैंड स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट आवश्यक और
— 3) टाइपिंग अंग्रेजी -40 शब्द प्रति मिनट या मराठी – 30 शब्द प्रति मिनट

DMER Group C Post Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

इस डीएमईआर ग्रुप्स सी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चरणों के आधार पर की जाएगी।

DMER Group C Post Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आपचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) की आधिकारिक वेबसाइट med-edu.in पर जाएं।

मुख्यपेज में कैरियर सेक्शन में जाकर संबधित भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन देखकर डाउनलोड करें।

अब अभ्यर्थी नया पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।

इसके बाद प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन प्रक्रिया करें।

आपके सामने आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भरें।

साथ में मांगे गये सभी संबधित आवश्यक दस्तावेज़ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड कर दें।

अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

और अंत में फॉर्म की समीक्षा करके सबमिट बटन पर क्लिक करे दें।

प्राप्त प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

DMER Group C Post Vacancy 2025 Check

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 19 जून, 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 09 जुलाई, 2025

ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: डाउनलोड करें

आवेदन ऑनलाइन यहां से करें: लिंक-1 (Click Here) || लिंक-2 (Click Here)

आधिकारिक वेबसाइट: med-edu.in/

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EK Job.in
We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept