WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

RRB JE Exam Date 2025-26: जूनियर इंजीनियर CBT 1 परीक्षा तिथि घोषित | Admit Card Link

रेलवे जेई परीक्षा तारीख का हुआ ऐलान यहां से चेक करें RRB JE Exam Date 2025-26: जूनियर इंजीनियर CBT 1 परीक्षा तिथि घोषित | Admit Card Link पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

RRB JE Exam Date 2025
RRB JE Exam Date 2025

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

Railway JE Exam 2025: रेलवे जूनियर इंजीनियर परीक्षा का इंतजार खत्म! इस दिन से शुरू होगी CBT 1 परीक्षा, यहाँ से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड @ EkJob.in

RRB JE Exam Date 2025-26: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा निकली गई Junior Engineer (JE), DMS और CMA के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1) की तिथियों को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। ऐसे लाखों इंजीनियर उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती में आवेदन किया था और अब वे अपनी परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक खुशखबरी निकल कर आ रही है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, RRB JE CBT 1 की परीक्षाएं फरवरी और मार्च (अधिसूचना के अनुसार) में तीन चरणों में आयोजित की जाएंगी। आज EkJob.in के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की RRB JE Exam Schedule, डाउनलोड करने की प्रक्रिया एवं डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे।

RRB JE Recruitment 2025: Highlights

आरआरबी जेई परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी नीचे दी गई तालिका में देखें:

विभाग का नामभारतीय रेलवे (Railway Recruitment Board)
पद का नामJunior Engineer (JE), DMS & CMA
कुल पद (Total Vacancy)2570 पद
विज्ञापन संख्याCEN 05/2025
परीक्षा का नामCBT – 1 (First Stage)
परीक्षा की संभावित तिथि19-20 फरवरी, 2026 और 03 मार्च 2026
Admit Card Statusपरीक्षा से 4 दिन पहले
एग्जाम सिटी स्लिपपरीक्षा से 10 दिन पहले
आधिकारिक वेबसाइटrrbapply.gov.in / indianrailways.gov.in

RRB JE CBT 1 Exam Schedule 2025-26

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अपनी जेई परीक्षाओं को कई दिनों तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित करता है।

  • City Intimation Slip: रेलवे जेई परीक्षा आयोजित होने से 10 दिन पहले उम्मीदवार अपना Exam City और Date चेक करके अपनी यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कर सकते है।
  • Shift Timings: यह परीक्षा प्रतिदिन 3 शिफ्टों में होगी आयोजित करवाई जा सकती है (सुबह, दोपहर और शाम)।
  • Travel Pass: इस भर्ती में आवेदन करने वाले SC/ST उम्मीदवारों के लिए रेलवे द्वारा मुफ़्त पास एडमिट कार्ड के साथ ही जारी किया जायेगा।

How to Download RRB JE Admit Card 2025-26?

रेलवे जेई परीक्षा तिथि ऑफिशियल नोटिस और डेट चेक करने के लिए EkJob.in के इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. स्टेप 1: सबसे पहले नीचे दिए गए “Download Exam Notice” लिंक पर क्लिक करें। या फिर
  2. स्टेप 2: आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbranchi.gov.in पर पहुंच जाएंगे।
  3. स्टेप 3: होमपेज में News Updates (All) सेक्शन में जाकर Notice Regarding tentative schedule of 1st Stage Computer Based Test (CBT-I) for Recruitment of various posts of JE/DMS/CMA IN HINDI & ENGLISH लिंक पर क्लिक करें।
  4. स्टेप 4: आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी।
  5. स्टेप 5: जिसे डाउनलोड करके परीक्षा तिथि चेक करें।

RRB JE CBT 1 Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)

आरआरबी जेई CBT 1 परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकृति की होती है, लेकिन इसमें प्राप्त अंक आपको दूसरे चरण (CBT 2) तक ले जाएंगे:

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय: 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3 (प्रत्येक गलत उत्तर पर)
  • विषय: गणित के 30, जनरल इंटेलिजेंस के 25, जनरल अवेयरनेस के 15 और जनरल साइंस के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

Railway JE Exam Date 2025: Important Links (Direct Access)

आरआरबी जेई डेट नोटिस और एडमिट कार्ड के लिए यहाँ डायरेक्ट क्लिक दिए गये हैं:

ActionLink
Download Official Exam ScheduleDownload PDF || Download PDF
Check Exam City & Date (Link)Click Here || Click Here
Download RRB JE Admit CardClick Here || Click Here
Official Website (All Regions)indianrailways.gov.in
Join WhatsApp / Telegram (For Updates)Join Now || Join Now
Home Websiteekjob.in

निष्कर्ष: रेलवे जूनियर इंजीनियर बनने का यह एक बड़ा अवसर है। सभी उम्मीदवार अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और नियमित रूप से EkJob.in चेक करते रहें, क्योंकि हम एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक सबसे पहले यहाँ अपडेट करेंगे।

RRB JE Exam Date 2025: Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. RRB JE CBT 1 परीक्षा कब शुरू होगी?

Ans: रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किया गया नवीनतम अपडेट के अनुसार, जूनियर इंजीनियर पदों के लिए CBT 1 की परीक्षा 2026 में 19-20 फरवरी, 2026 और 03 मार्च 2026 आयोजित की जाएगी।

Q2. मैं अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गया हूँ, एडमिट कार्ड कैसे निकालें?

Ans: आप RRB की वेबसाइट पर ‘Forgot Registration Number’ लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर डालकर इसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।

Q3. परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या लेकर जाना जरूरी है?

Ans: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड) और एक पासपोर्ट साइज फोटो।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now