बीआरएबीयू यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल 2025 हुआ जारी, यहां से करें डायरेक्ट चेक BRABU UG 1st Semester Exam Date 2025: परीक्षा तिथि और रूटीन जारी | Download PDF यहां पढ़ें.

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
BRABU Semester 1 Exam 2025: मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी स्नातक सेमेस्टर 1 की परीक्षा तिथि घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें पूरा टाइम टेबल @ EkJob.in
BRABU UG 1st Semester Exam Date 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर द्वारा यूजी स्नातक सत्र 2025-29 (CBCS) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर तिथि और शेड्यूल को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। वे सभी छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपना बीआरएबीयू यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म (Exam Form) सफलतापूर्वक भर दिया है, और वे अब अपने Exam Routine का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं 15 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है। आज EkJob.in के इस आर्टिकल में हम आपको की BRABU Semester 1 Exam Schedule 2025 पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक और इससे कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं इन सबसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी यहां देंगे।
BRABU Semester 1 Exam 2025: Highlights
बीआरएबीयू यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी नीचे दी गई तालिका में देखें:
| विश्वविद्यालय का नाम | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) |
| सत्र (Session) | 2025-2029 |
| सेमेस्टर | 1st Semester (Undergraduate) |
| कोर्स | BA, BSc, BCom (CBCS Pattern) |
| परीक्षा की संभावित तिथि | 15 से 30 जनवरी 2026 |
| Admit Card Status | परीक्षा से 1 सप्ताह पहले |
| आधिकारिक वेबसाइट | brabu.ac.in |
BRABU Semester 1 Exam Schedule 2025 (Subject Groups)
BRABU द्वारा परीक्षा को विभिन्न ग्रुपों (Groups) में विभाजित करता है। विद्यार्थी को टाइम टेबल डाउनलोड करने के बाद अपना ग्रुप चेक करना चाहिए:
- Major Subjects: मुख्य विषयों की परीक्षा का आयोजन 15 और 16 जनवरी, 2026 को दो सिटींग में आयोजित की जाएगी।
- Minor Subjects (MIC/MDC): इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं भी दो सिटींग में 17, 18, 19 और 20 जनवरी, 2026 में होगी।
- AEC/SEC/VAC: स्किल और वैल्यू एडेड कोर्सेस की परीक्षाएं सबसे अंत में 2 सिटींग में 21 और 22 जनवरी, 2026 में करवाई जाएगी।
How to Download BRABU Semester 1 Exam Routine 2025?
सभी छात्र अपना बीआरएबीयू यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:
- स्टेप 1: सबसे पहले BRABU की आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर जाएं।
- स्टेप 2: होमपेज पर “Notice“ सेक्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: वहां उबलब्ध “UG Semester 1 Exam Schedule (Session 2025-29)” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब आपके सामने परीक्षा रूटीन की PDF फाइल खुल जाएगी।
- स्टेप 5: जिसे आप डाउनलोड करके अपनी परीक्षा तारीख चेक कर सकते है।
Practical Exam Notice (प्रायोगिक परीक्षा)
सैद्धांतिक परीक्षा (Theory Exam) खत्म होने के तुरंत बाद या उससे पहले बीआरएबीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में Practical Exam आयोजित करेगी। इसके लिए सभी छात्रों को अपने कॉलेज में जाकर नोटिस बोर्ड चेक करना होगा या फिर एग्जामिनेशन विभाग में संपर्क करें, क्योंकि अध्ययन कर रहे कॉलेजों से प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि तय की जाती है।

BRABU UG Sem 1 Exam Date 2025: Important Links (Direct Access)
बीआरएबीयू यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड लिंक नीचे उबलब्ध करवाया जा रहा है:
| Action | Link |
| Download Exam Routine (PDF) | Click Here || Click Here |
| Download BRABU Admit Card | Check Here || Check Here |
| Official University Website | brabu.ac.in |
| Join WhatsApp / Telegram (For Updates) | Join Now || Join Now |
| Home Website | ekjob.in |
निष्कर्ष: BRABU मुजफ्फरपुर के सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी तेज कर दें। रूटीन जारी होते ही EkJob.in पर सबसे पहले अपडेट कर दिया जाएगा।
BRABU UG 1st Semester Exam Date 2025: Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. BRABU सेमेस्टर 1 की परीक्षा कब से शुरू होगी?
Ans: बीआरएबीयू द्वारा आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूजी स्नातक सेमेस्टर 1 (2025-29) की परीक्षाएं 15 से 30 जनवरी 2026 तक होने जा रही है।
Q2. एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा?
Ans: परीक्षा शुरू होने से लगभग 5 से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड ऑनलाइन या कॉलेज के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Q3. परीक्षा कितने अंकों की होगी?
Ans: CBCS पैटर्न के तहत थ्योरी परीक्षा आमतौर पर 70 अंकों की होती है, जबकि 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के होते हैं।


