WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

CUET UG 2026 Application Form: परीक्षा तिथि घोषित | Registration & Syllabus

सीयूईटी यूजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन 2026 प्रवेश परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू CUET UG 2026 Application Form: परीक्षा तिथि घोषित | Registration & Syllabus पूरी जानकारी यहां देखें.

CUET UG 2026 Application Form
CUET UG 2026 Application Form

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

CUET UG 2026: 12वीं के बाद टॉप कॉलेज में चाहिए एडमिशन? आ गई CUET परीक्षा की बड़ी अपडेट! जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म @ EkJob.in

CUET UG Admission 2026: यदि आपने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं या फिर आप इस वर्ष 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा में में बैठने जा रहे हैं परन्तु आपका सपना हैं की आप 12वीं पास के बाद स्नातक डिग्री भारत के किसी प्रतिष्ठित संस्थान जैसे की Delhi University (DU), BHU, JNU, Allahabad University जैसी यूनिवर्सिटीज में पढाई करके लें इसके लिए आपके लिए Common University Entrance Test (CUET UG – 2026) सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करके उत्तीर्ण करनी होगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा वर्ष 2026 में CUET UG 2026 परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी आकर दिया गया हैं। इस साल आपको परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव (जैसे हाइब्रिड मोड) देखने को मिल सकते हैं। आज EkJob.in के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की CUET UG 2026 Registration Date, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी जानकारी देंगे।

CUET UG 2026: Highlights

सीयूईटी यूजी प्रवेश पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले इस परीक्षा का पूरा विवरण (Overview) यहाँ देखें:

आयोजकNational Testing Agency (NTA)
परीक्षा का नामCommon University Entrance Test (CUET UG) 2026
उद्देश्यCentral, State, Deemed & Private Universities Admission
आवेदन तिथि03 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि11 से 31 मई 2026 (Tentative)
परीक्षा मोडHybrid (Pen-Paper & CBT)
कुल यूनिवर्सिटीज250+ (Including DU, BHU, JNU)
वेबसाइटcuet.nta.nic.in

CUET UG 2026 Exam Date (कब होगी परीक्षा?)

NTA के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, CUET UG 2026 की परीक्षा मई 2026 के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

  • Notification Release: 03 जनवरी 2026
  • Application Start: 03 जनवरी 2026
  • Application End: 30 जनवरी 2026
  • Exam Date: 11 से 31 मई 2026 के बीच (संभावित)।

Eligibility Criteria (योग्यता)

CUET UG 2026 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कोई आयु सीमा (Age Limit) नहीं है, लेकिन यूनिवर्सिटीज के अपने नियम हो सकते हैं:

  1. शैक्षणिक योग्यता: छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 12वीं (Intermediate) पास की हो या फिर 2026 में 12वीं की परीक्षा दे रहा (Appearing) हो।
  2. विषय (Subject): आवेदन फॉर्म में छात्र को उसी विषय का चयन करना चाहिए जिसे वो 12वीं कक्षा में पढ़े रहा हैं (विशेषकर DU के लिए)।

Exam Pattern 2026 (हाइब्रिड मोड)

छात्रों की सुविधा के लिए NTA द्वारा हाइब्रिड मोड अपनाया है:

  • Offline (OMR Sheet): जिन भी विषयों में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त किये जायेंगे (जैसे Physics, Chemistry, Maths, English, General Test), उनकी परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से करवाई जा सकती है।
  • Online (CBT): कम आवेदन वाले विषयों की परीक्षा कंप्यूटर (CBT) माध्यम से करवाई जाएगी।
  • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के होगें।
  • नेगेटिव मार्किंग: -1 अंक (प्रत्येक गलत उत्तर पर) काटा जायेगा।

How to Apply Online for CUET UG 2026?

आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आपको EkJob.in के इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. Step 1: सबसे पहले नीचे दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें। या फिर
  2. Step 2: आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  3. Step 3: होम पेज में “LATEST NEWS” सेक्शन में जाकर “Registration for CUET(UG)-2026 is LIVE!” लिंक पर क्लिक करें
  4. Step 4: इसके बाद “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्टर्ड प्रक्रिया को करें
  5. Step 5: अब लॉग इन बटन पर क्लिक करके “Application No” और “Password” दर्ज करें
  6. Step 6: फिर कैत्चा कोड डालकर “Login” बटन पर क्लिक करें
  7. Step 7: सामने आये हुए आवेदन फॉर्म को भरें (Personal Details, Qualification)।
  8. Step 8: इसके बाद पसंद की यूनिवर्सिटी और Subject Selection का चयन करें।
  9. Step 9: रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर और 10वीं/12वीं के दस्तावेज अपलोड करें।
  10. Step 10: आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और
  11. Step 11: आवेदन फॉर्म कन्फर्मेशन होने के बाद जमा करके प्रिंट निकाल लें।

Application Fee (आवेदन शुल्क)

(यदि छात्र किसी एक विषय के लिए आवेदन करता हैं तो उसे निम्नलिखित आवेदन फीस देनी होगी)

  • General: ₹400/- (3 विषयों तक)
  • OBC/EWS: ₹375/-
  • SC/ST/PwD: ₹350/-
  • Centres outside India: ₹1800/-
  • (अतिरिक्त विषय जोड़ने पर अलग से चार्ज लगेगा)

(यदि छात्र किसी एक से अधिक विषय में आवेदन करता हैं तो उसे निम्नलिखित आवेदन फीस देनी होगी)

  • General: ₹1000/- (3 विषयों तक)
  • OBC/EWS: ₹900/-
  • SC/ST/PwD: ₹800/-
  • Centres outside India: ₹4,500/-
  • (अतिरिक्त विषय जोड़ने पर अलग से चार्ज लगेगा)

(अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखें)

CUET UG Admission 2026: Important Links (Direct Access)

सीयूईटी यूजी प्रवेश पंजीकरण 2026 का नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ अपडेट कर दिया गया है:

ActionLink
Apply Online (Registration) Click Here || Click Here
Apply Online (Login) Click Here || Click Here
Download Notification PDF Download PDF || Download PDF
Download Syllabus 2026Click Here || Click Here
List of Participating UniversitiesClick Here || Click Here
Official Websitecuet.nta.nic.in
Join WhatsApp / Telegram (For Updates)Join Now || Join Now
Home Websiteekjob.in

निष्कर्ष: अपने सपनों के कॉलेज में जाने का यही एकमात्र रास्ता है। अपनी 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ डोमेन सब्जेक्ट्स की तैयारी मजबूत रखें। EkJob.in पर हम आपको फॉर्म भरने से लेकर काउंसलिंग तक हर कदम पर गाइड करेंगे।

CUET UG 2026 Application Form: Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. CUET UG 2026 का फॉर्म कब आएगा?

Ans: NTA द्वारा 03 जनवरी, 2026 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

Q2. क्या 12वीं में कम मार्क्स होने पर CUET दे सकते हैं?

Ans: हाँ, CUET देने के लिए 12वीं में पास होना जरूरी है। हालांकि, कॉलेज में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की न्यूनतम मार्क्स की शर्त (जैसे 50%) पूरी करनी होगी।

Q3. DU में एडमिशन के लिए कौन सा टेस्ट देना जरूरी है?

Ans: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लिए आपको एक भाषा (Language) + 3 डोमेन विषय (जो 12वीं में पढ़े हों) + General Test (कुछ कोर्सेस के लिए) देना अनिवार्य है।

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now