रेलवे सेक्शन कंट्रोलर परीक्षा तारीख नोटिस हुआ जारी यहां से करें डायरेक्ट चेक RRB Section Controller Exam Date 2025: भर्ती परीक्षा शुरू? | Notification & Admit Card Link पूरी जानकारी पढ़ें.

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
Railway Section Controller Exam Date 2025: रेलवे में कंट्रोलर बनने का शानदार मौका! जानें कब होगी परीक्षा? पूरी जानकारी केवल यहां पर
RRB Section Controller Exam Date 2025: भारतीय रेलवे द्वारा Section Controller (Traffic) के पदों के लिए लिए आवेदन पर भर्ती परीक्षा को लेकर बहुत से उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा बहुत बड़ी खुशखबरी निकली कर आ रही हैं रेलवे द्वारा सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया है।
यह तो सब जानते हो की सेक्शन कंट्रोलर का काम ट्रेनों के परिचालन (Train Operations) को पूर्ण रूप से नियंत्रित रखना होता है। यह पद के लिए आवेदन फॉर्म अक्सर RRB NTPC या विशेष Departmental Exams (GDCE/LDCE) के माध्यम से मांगा जाता है। आज EkJob.in के इस आर्टिकल में हम आपको RRB Section Controller Exam Date 2025 को आप कैसे चेक कर सकते हैं इसका डाउनलोड लिंक क्या हैं पूरी जानकारी यहां दी जाएगी।
RRB Section Controller Recruitment 2025: Highlights
परीक्षा और नोटिफिकेशन का ओवरव्यू (Overview) यहाँ देखें:
| भर्ती बोर्ड | Railway Recruitment Board (RRB) |
| पद का नाम | Section Controller (Traffic) |
| कुल पद (Vacancy) | 368 Posts |
| आवेदन मोड | Online |
| Exam Date (संभावित) | 11 & 12 February 2026 |
| वेतन (Salary) | Level-6 (₹ 35,400 Basic + Allowances) |
| मेडिकल स्टैंडर्ड | A-2 (Strict Eyesight) |
| वेबसाइट | indianrailways.gov.in |
RRB Section Controller Exam Date 2025 (Update)
भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किया गया परीक्षा नोटिस के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन निम्न तारीख के दिन किया जायेगा।
- Notification Date: 24 दिसम्बर, 2025।
- CBT Exam Date: 11 और 12 फरवरी, 2026।
- (नोट: आधिकारिक नोटिस का लिंक नीचे अपडेट कर दिया गया हैं, चेक करें)
Eligibility Criteria (कौन आवेदन कर सकता है?)
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर बनने के लिए अभ्यर्थी को उच्च स्तरीय योग्यता और मेडिकल फिटनेस रहना आवश्यक हैं:
1. शैक्षणिक योग्यता (Education):
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक (Graduation Degree) होनी अनिवार्य है।
2. आयु सीमा (Age Limit):
- General: 18 से 33 वर्ष।
- OBC: 18 से 36 वर्ष।
- SC / ST: 18 से 38 वर्ष।
3. Medical Standard (सबसे जरूरी):
- इस भर्ती में विशेष रूप से उम्मीदवार की आंखों की रोशनी A-2 स्तर की होनी चाहिए। (बिना चश्मे के 6/9, 6/9 पास और पास की नजर ठीक होनी चाहिए)। कलर ब्लाइंडनेस वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अयोग्य हैं।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
सेक्शन कंट्रोलर भर्ती में उम्मीदवार को नीचे बताये गई चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा:
- CBT-1 (Computer Based Test): (Screening Nature).
- CBAT (Computer Based Aptitude Test): इसे ‘Psycho Test’ भी कहते हैं। अभ्यर्थी को इसे पास होना अनिवार्य है।
- Document Verification (DV): दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी को करवाना होगा।
- Medical Test: भर्ती में चयन होने का अंतिम पड़ाव
How to Check Railway Section Controller Exam Date & Notice?
जारी किया गया ऑफिशियल नोटिस और डेट चेक करने के लिए EkJob.in के इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले नीचे दिए गए “Download Exam Notice” लिंक पर क्लिक करें। या फिर
- आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पहुंच जाएंगे।
- होमपेज में Latest Notices सेक्शन में जाकर सूचना: सीईएन 04/2025 के अंतगर्त सेक्शन कंट्रोलर के पद हेतु सीबीटी की संभावित परीक्षा तिथियाँ लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी
- जिसे डाउनलोड करके परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव को चेक करें।

Railway Section Controller Exam Date 2025: Important Links (Direct Access)
इस सेक्शन कंट्रोलर भर्ती नोटिफिकेशन और अपडेट के लिए डायरेक्ट यहाँ क्लिक करें:
| Action | Link |
Download Exam Notice (HINDI) ![]() | Download – PDF || Download – PDF |
Download Exam Notice (ENGLISH) ![]() | Download – PDF || Download – PDF |
Section Controller Recruitment Notification Download ![]() | Download PDF || Download PDF |
Check Exam City / Status ![]() | Check Here || Check Here |
Download Admit Card ![]() | Download Here || Download Here |
| RRB Official Calendar PDF | Download Here || Download Here |
| Check Exam Syllabus | Download Here || Download Here |
| Official Website | indianrailways.gov.in |
| Join WhatsApp / Telegram (For Updates) | Join Now || Join Now |
| Home Website | ekjob.in |
निष्कर्ष: रेलवे में एक जिम्मेदार पद पाने के लिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें, विशेषकर जनरल अवेयरनेस और एप्टीट्यूड पर। हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए EkJob.in के साथ जुड़े रहें।
RRB Section Controller Exam Date 2025: Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. RRB Section Controller की वैकेंसी कब आई थी?
Ans: रेलवे द्वारा 2025 के मध्य में 15 सितम्बर, 2025 से लेकर 14 अक्टूबर, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन लिए गये थे।
Q2. सेक्शन कंट्रोलर की सैलरी कितनी होती है?
Ans: यह भर्ती में चयन होने पर लेवल-6 की सैलरी मिलती है। बेसिक पे ₹35,400 है, लेकिन नाइट ड्यूटी, टीए और डीए मिलाकर शुरुआती सैलरी ₹55,000+ होती है।
Q3. क्या इसमें साइको टेस्ट (Psycho Test) होता है?
Ans: जी हाँ, स्टेशन मास्टर की तरह सेक्शन कंट्रोलर के लिए भी CBAT (Aptitude Test) पास करना अनिवार्य है।



