WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔔 सभी सरकारी नौकरियों की अपडेट देखने के लिए गूगल में Ek Job. In सर्च करें। 🎯

SSC GD Constable Recruitment 2026 (Out): Apply Online for 25487 Posts in BSF, CISF, CRPF

10वीं पास के लिए SSC GD कांस्टेबल के 25487 पदों पर निकली नई भर्ती SSC GD Constable Recruitment 2026 (Out): Apply Online for 25487 Posts in BSF, CISF, CRPF पूरी जानकारी यहां देखें और पढ़े.

SSC GD Constable Recruitment 2026
SSC GD Constable Recruitment 2026

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026: 25487 पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के तहत विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठनों जैसे BSF, CISF, ITBP, CRPF, SSB, SSF और AR आदि में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत जीडी कांस्टेबल के 25487 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

आप एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 01 दिसम्बर, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2025 तक निर्धारित की गई है।

इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2026 – Total Vacancies, Posts & Details

इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.

पद या विभाग का नामरिक्ति संख्या
जीडी कांस्टेबल (Constable)25487 पद
कुल संख्या25487 पद
Force NameGrand Total
CRPF5490 Post
BSF616 Post
ITBP1293 Post
SSB1764 Post
CISF14595 Post
AR1706 Post
SSF23 Post
TOTAL POST25487 Posts

SSC GD Constable Bharti 2026 – Application Fee

इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए₹100/- (सौ रूपये मात्र)
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी एवं भूतपूर्व उम्मीदवार (ईएसएम) के लिए₹0/- (नि:शुल्क)
भुगतान का प्रकारशुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

SSC GD Constable Vacancy 2026 – Age Limit

इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.

जीडी कांस्टेबल (GD Constable)आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित लाभपिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) की 27 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) की 28 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 30 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं।
आयु की गणना01 जनवरी, 2026 तिथि के अनुसार होगी।

SSC GD Apply Online 2026 – Educational Qualification

इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.

जीडी कांस्टेबल (GD Constable)— किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए।

SSC GD Constable 2026 – Selection Process और PET, PST की पूरी जानकारी

इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेघा सूची के लिए आधार पर किया जायेगा।

Negative Marking: 1/4th

⭐ Questions will be set bilingually both in Hindi & English.

⭐ The question paper will be divided into 3 parts.

⭐ The exam will have 200 questions for 200 marks.

⭐ The duration of the Online CBT Exam will be 2 Hours.

⭐ All questions will be Objective Type / Multiple Choice Type.

SubjectQuestionsMarks
Reasoning5050
General Awareness5050
General English & Comprehension100100
Total200200

आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना की जांच करने की सलाह दी जाती है।

SSC GD Constable Physical Measurement Test:

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2026 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट इस प्रकार रखा गया है –

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2026 के कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पदों के लगभग 10 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा के द्वारा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। SSC Constable GD Recruitment 2026 के लिए पूर्व सैनिकों को शारीरिक मानक परीक्षा में छूट दी गई है। इसके अलावा पूर्व सैनिकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित नहीं किया जाएगा, लेकिन इनको मेडिकल टेस्ट जरूर क्वालीफाई करना होगा।

Race
MaleFemaleRemarks
5 Kms in 24 minutes1.6 Kms in 8 ½ minutesसभी उम्मीदवारों के लिए।
1.6 Kms in 6 ½ minutes800 metres in 4 minutesलद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए।

SSC GD Constable Recruitment 2026 Physical Efficiency Test (PET)

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2026 के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट की पात्रता इस प्रकार रखी गई है-

Height
 MaleFeMale
All candidates170157
ST Candidates162.5150
All ST Candidates of North Eastern States157147.5

Chest :

  • Male General , SC, OBC : 80 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum expansion
  • Male ST : 76 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum expansion
  • Female : NA

SSC GD Constable Bharti 2026: Apply Now for 10th Pass Male & Female Posts

➤ इसके लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in/ पर जाए।

➤ वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “लॉग इन” सेक्शन में जाकर “नए उपयोगकर्ता? अभी पंजीकरण करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।

➤ ऐसा करते ही आपके सामने एक नये पेज में खुलकर आयेगा, जहाँ आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आयेगा।

➤ आये हुए रजिस्टर फॉर्म में आपको अपनी “बेसिक डिटेल्स” जैसे की आपका नाम, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि विवरण, जेंडर और ईमेल आईडी दर्ज करके “सेव” बटन पर क्लिक करें।

➤ ऐसा करते ही आपके सामने “अतिरिक्त और संपर्क विवरण” के बारे में आये हुए फॉर्म में दर्ज करके “सेव” बटन पर क्लिक करें।

➤ अब आपके सामने “घोषणा” का पेज आयेगा जिसे पढ़कर “सेव” बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्टर पूरा हो जायेगा।

➤ इसके बाद वापस से वेबसाइट के होम पेज में जाए और “लॉग इन” सेक्शन में जाकर प्राप्त हुए “उपयोगकर्ता नाम (पंजीकरण संख्या)” और “पासवर्ड (एसएससी पंजीकरण पासवर्ड)” दर्ज करके “लॉग इन” कर लें।

➤ ऐसा करने के बाद ‘नवीनतम सूचनाएं’ सेक्शन में जाकर ‘Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2026’ के सामने क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करके उसे विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से सही से पढ़ें।

➤ उसके बाद “ऑनलाइन आवेदन” बटन पर क्लिक करें।

➤ इसके बाद अब आपके सामने एक नए पेज में आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जहाँ उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, प्राप्त अंक सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष प्रमाण पत्र आदि में दर्ज किए गए अंकों को दर्ज करें।

➤ फिर अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।

➤ उसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें।

➤ आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।

➤ अपने आवेदन की समीक्षा करें और इसे जमा करें।

➤ भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

SSC GD Constable Vacancy 2026: Notification PDF, Eligibility & Last Date to Apply

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू:01 दिसम्बर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि:31 दिसम्बर, 2025
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से:Download Now-1 || Download Now-2
आवेदन ऑनलाइन:Apply Online-1 || Apply Now-2
आधिकारिक वेबसाइट:ssc.gov.in
होम पेज (Home Page)Ekjob.in
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें:Click Here

नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2026 – FAQs, Apply Online, Eligibility, Dates

Q1: How Many Vacancies SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 Online Applications Will Be Taken for 25487 Vacant Posts.

Q2: How to Apply For SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 You Can Apply Online For This Recruitment. Apply Online from The Official Website www.ssc.gov.in/.

Q3: What is The Pay Scale in SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 After selection in this SSC GD Constable Recruitment 2026, pay scale will be given from ₹21,700/- to ₹69,100/- as per Level-3.

Q4: What is SSC GD Constable Recruitment 2026 Selection Process?

👉 In this SSC GD Constable Bharti 2026, the candidate will be selected on the basis of Written Exam, Physical Efficiency Test (PET), Document Verification, Merit List and medical examination.

Q5: What is The Age Limit of SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 For this SSC GD Constable Bharti 2026, the minimum age of the candidate should be 18 years and the maximum age should be 23 years.

Q6: What is The Starting Date of SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 The application start date for SSC GD Constable Bharti 2026 is 01 December 2025.

Q7: What is The Last Date of SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 The last date to apply for SSC GD Constable Bharti 2026 is 31 December 28, 2025.

Q8: When will the SSC GD Constable Recruitment 2026 be released?

👉 The official notification of SSC GD Constable Bharti 2026 will be released on 01 December, 2025 on the official website of Official website of Staff Selection Commission (SSC) is (ssc.gov.in).

Q9: What is the eligibility for SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 Candidate who is applying for this SSC GD Constable Recruitment 2025 must have passed 10th class.

Q10. What is the salary of SSC GD Constable Recruitment 2026?

👉 After getting selected in SSC GD Constable Bharti 2026, the candidate will be given a pay scale of ₹21,700/- to ₹69,100/- per month as per Level-3.

Q11. What is the application fee for SSC GD Constable 2026?

👉 In this SSC GD Constable Bharti 2026, the application fee is ₹100 for General/OBC category and ₹0 for SC/ST & PWBD candidates through online mode.

Whatsapp Group ekjob.in

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now