Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025: Apply Online for 702 Posts बिहार बीटीएससी में दंत स्वच्छता विज्ञानी के 702 पदों पर निकली नई भर्ती बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग में दंत स्वच्छता विज्ञानी (विज्ञापन संख्या: 26/2025) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती के द्वारा 702 रिक्त पड़े हुए पदों पर के लिए ऑनलाइन माध्यम से द्वारा आवेदन मांगे जा रहे हैं इच्छुक अभ्यर्थी बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
आप बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर 10 अक्टूबर, 2025 से शुरू कर दी जाएगी तथा बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गई है।
बिहार BTSC दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025: ऑनलाइन आवेदन करें
इस पोस्ट में आपको भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक यहां उबलब्ध करवाया जा रहा हैं।
Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 – Total Vacancies, Posts & Details
इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 का जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार रिक्तियां जारी की गई हैं नीचे विभागवार रिक्ति देखें.
पद या विभाग का नाम | रिक्ति संख्या |
दंत स्वच्छता विज्ञानी (Dental Hygienist) | 702 पद |
कुल संख्या | 702 पद |
Bihar BTSC Dental Hygienist Bharti 2025 – Application Fee
इस बिहार दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को निम्न आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जो इस प्रकार हैं.
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं बिहार राज्य के बाहर सभी अभ्यर्थी श्रेणी को | ₹100/- (सौ रूपये मात्र) |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) के लिए | ₹100/- (सौ रूपये मात्र) |
भुगतान का प्रकार | शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई/वॉलेट आदि के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। |
BTSC Dental Hygienist Apply Online 2025 – Age Limit
इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 अधिसूचना में जारी किये गये पदों के लिए उम्मीदवार की निम्न प्रकार आयु निर्धारित की गई हैं, जिसका विवरण इस प्रकार से हैं.
दंत स्वच्छता विज्ञानी (Dental Hygienist) | न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अनारक्षित की 37 वर्ष, अनारक्षित महिला की 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) की 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) की 42 वर्ष तक अधिकतम आयु होनी चाहिए। |
आरक्षित लाभ | एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष ओबीसी के लिए 3 वर्ष पीडब्ल्यूडी (यूआर) के लिए 10 वर्ष तक की अधिकतम आयु में छूट दी गई हैं। |
आयु की गणना | 01 अगस्त, 2025 तिथि के अनुसार होगी। |
BTSC Dental Hygienist Bharti 2025 – Educational Qualification
इस बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 विज्ञापन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों के पास शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है.
पद या विभाग का नाम | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
दंत स्वच्छता विज्ञानी (Dental Hygienist) | — किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एवं दंत स्वास्थ्य विज्ञानी (डेंटल हाईजिनिस्ट) में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। |
Bihar BTSC Dental Hygienist Notification 2025 – Check Exam Date & Selection Process
इस बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।
Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 – Apply Online @btsc.bihar.gov.in
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in में जाना होगा।
होमपेज में लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में उबलब्ध दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती (26/2025) अधिसूचना डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।
रिक्रूटमेंट सेक्शन पर स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन करें अप्लाई ऑनलाइन बटन पर टैप करें।
अब उम्मीदवार रजिस्टर्ड प्रक्रिया करने के बाद कैंडिडेट डैशबोर्ड पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें लॉग इन करें।
सामने आये हुए आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरें।
उसके बाद वर्तमान रंगीन फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
ऑनलाइन द्वारा आवेदक फॉर्म भरने की फीस का भुगतान करें।
अपने Bihar BTSC Dental Hygienist Vacancy 2025 आवेदन फॉर्म की समीक्षा करके फाइनल सबमिट कर दें।
प्राप्त रसीद को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें।

Bihar BTSC Dental Hygienist Vacancy 2025 – Apply Online & Official Notification
ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: | 10 अक्टूबर, 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | 10 नवम्बर, 2025 |
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से: | Download (लिंक-1) || Download (लिंक-2) |
आवेदन ऑनलाइन (लिंक एक्टिव): | Apply (लिंक-1) || Apply (लिंक-2) |
आधिकारिक वेबसाइट: | btsc.bihar.gov.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: सरकारी नौकरी भर्ती संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ें।
Bihar BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025: FAQs, Apply Online, Notification PDF जारी
Q1: When will the BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 be released?
👉 Bihar BTSC Dental Hygienist भर्ती 2025 का अधिसूचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अक्टूबर में जारी किया जायेगा।
Q2. What is the eligibility for BTSC Dental Hygienist?
👉 इस BTSC Dental Hygienist भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास और संबधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
Q3. How to Apply BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025?
👉 आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q4. How many posts are there in this BTSC Dental Hygienist recruitment?
👉 इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती में पदों की कुल संख्या 702 निर्धारित की गई हैं।
Q5. What is the selection process for BTSC Dental Hygienist?
👉 इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन चरणों के आधार पर किया जायेगा।
Q6. What is the Syllabus of BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025?
👉 इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती में परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, अंग्रेज़ी और करंट अफेयर्स संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे अधिक जानकारी के लिए विस्तृत सिलेबस अधिसूचना देखें।
Q7. What is the salary of a BTSC Dental Hygienist?
👉 बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती में चरण होने के बाद उम्मीदवार को लेवल-4 के अनुसार प्रति माह वेतनमान दिए जायेंगे।
Q8. What is the application fee for BTSC Dental Hygienist 2025?
👉 इस बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती में सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए ₹100 और SC/ST/PwBD/ExSM (आरक्षित वर्ग) उम्मीदवारों के लिए ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन द्वारा देना होगा।
Q9. What is the age limit for BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025?
👉 इस Bihar BTSC Dental Hygienist भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
Q10. What is the Starting date of BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025?
👉 बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 में आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 10 अक्टूबर, 2025 हैं।
Q11. What is the last date of BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025?
👉 बिहार बीटीएससी दंत स्वच्छता विज्ञानी भर्ती 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2025 हैं।
