Bihar NMMSS Registration 2025 Started: Apply Online for ₹12,000 Scholarship, Last Date, Eligibility बिहार एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति 2025: ₹12,000/वर्ष पाएं, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, अंतिम तिथि | Class 8

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने पर मिलेगी ₹12000 रूपये की छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना” प्रारंभ की गई है योजना के अंतर्गत राज्य के राजकीय/राजकीयकृत/राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी Bihar NMMSS Registration 2025 में सभी छात्र-छात्रायें ऑनलाइन माध्यम से 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
Bihar NMMSS Scholarship 2025: Check Eligibility
👉 जो छात्र – छात्रा में 55 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा नीचे अंकित कोटि के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत रूप से अध्ययनरत है, वे Bihar NMMSS Registration कर सकेंगे।
👉 आवेदक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के केवल राजकीय /राजकीयकृत/ राज्य सरकार/ भारत सरकार के अनुदानों से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के छात्र / छात्रा आवेदन कर सकते है।
👉 इसके अलावा अभ्यर्थी के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहीं हो।
👉 अनुसूचित जाति / अनुसुचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओ के लिए उत्तीर्णांक में 5 प्रतिशत की छूट होगी।
Benefits of Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2025
इस Bihar NMMSS Registration 2025 करने पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹1000 की दर से प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
Bihar NMMSS Registration 2025: Documents Required
इस बिहार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2025 में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, संक्रिय मोबाइल नंबर, संक्रिय ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जिस पर हस्ताक्षर किए हुए हो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निशक्तता प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए।
Bihar NMMSS Scholarship Scheme 2025: Selection Process and Paper Pattern
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2025 का कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं है इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा 8 में पढ़ाए जाने वाले विषयों पर आधारित होंगे मानसिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत तर्क, विश्लेषण से संबंधित शब्दित, अशाब्दित प्रश्न एवं शैक्षणिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को अहर्ता के लिए प्राप्तांक का न्यूनतम 40% अंक लाना होगा तथा अनुसूचित जाति जनजाति तथा निशक्त विद्यार्थियों को प्रथम का न्यूनतम 32% अंक लाना अनिवार्य होगा प्रथम पारी में मानसिक योग्यता परीक्षा प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी दूसरी पारी में शैक्षणिक योग्यता परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी दृष्टिबाधित एवं लिखने में असमर्थ विद्यार्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
Subject | Question | Marks | Time |
Scholastic Ability Test (SAT) | 90 | 90 | 90 |
Mental Ability Test (MAT) | 90 | 90 | 90 |
Bihar NMMSS Online Form 2025: How to Apply Step-by-Step & Direct Link
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार आधिकारिक वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाना होगा।
मुख्य पेज में जाकर कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन एंड लॉग इन के ऑप्शन पर टैप करें।
इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन प्रक्रिया करें।
आपके सामने आये हुए आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरकर फोटो और दस्तावेज़ सहित स्कैन करके अपलोड करें।
अंत में फॉर्म की सावधानीपूर्वक चेक करके सबमिट बटन पर टैप करके जमा कर दें।
अब आपके Bihar NMMSS Registration फॉर्म आपके संबंधित विद्यालय में भेज दिया जायेगा और प्राप्त प्रिंटआउट को अपने विद्यालय में जमा करवा देना है।

Bihar NMMSS Scholarship 2025: Apply Online for ₹12,000/Year & Last Date
आवेदन शुरू होने की तिथि: | 15 सितम्बर, 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि: | 10 अक्टूबर, 2025 |
बिहार एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति प्रवेश पत्र 2025 जारी तिथि: | 10 नवम्बर, 2025 |
बिहार एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति परीक्षा तिथि: | 16 नवम्बर, 2025 |
Bihar NMMSS Scholarship 2025: Apply Online | Apply Online (लिंक-1) || Apply Now (लिंक-2) |
Bihar NMMSS Registration 2025: Official Notification | Download Now (लिंक-1) || Download Now (लिंक-2) |
आधिकारिक वेबसाइट: | scert.bihar.gov.in |
होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
Bihar NMMSS Registration 2025 – FAQs, Apply Online, Eligibility & Benefits
Q1: What is the Bihar NMMSS Scholarship 2025?
👉 यह केंद्र सरकार की एक स्कॉलरशिप योजना है जिसके तहत बिहार राज्य के सभी वर्ग छात्रों को 12 हजार रूपये की स्कॉलरशिप दी जाती हैं जिससे वे कक्षा 8 से आगे की पढाई जारी रख सकें। इस स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार द्वारा करवाया जाता है।
Q2: Who is eligible to apply for the Bihar NMMSS scholarship 2025?
👉 इस स्कॉलरशिप में निम्न पात्रता होनी चाहिए:
👉 छात्र बिहार के किसी सरकारी स्कूल या संस्था में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
👉 कक्षा 7 की विद्यार्थी के परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 50%) प्राप्त किए होने चाहिए।
👉 विद्यार्थी की पारिवारिक कुल वार्षिक आय ₹3.5 लाख (साढ़े तीन लाख रुपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Q3: What is the amount of the NMMSS scholarship 2025?
👉 इस स्कॉलरशिप योजना में चयनित छात्रों को प्रति वर्ष ₹12,000 (या ₹1,000 प्रति माह) की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह राशि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक, चार वर्षों के लिए दी जाती है।
Q4: How can I apply for the Bihar NMMSS online 2025?
👉 इस स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन माध्यम से राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार आधिकारिक वेबसाइट (scert.bihar.gov.in) में जाकर आवेदन प्रक्रिया कर सकते है।
Q5: What documents are required for the NMMSS application form?
👉 इस बिहार NMMSS छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं।
Q6: What is the exam date for Bihar NMMSS 2025?
👉 इस बिहार NMMSS छात्रवृत्ति 2025 की परीक्षा की तिथि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 16 नवम्बर, 2025 में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए SCERT बिहार की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Q7: What is the last date to apply for Bihar NMMSS 2025?
👉 इस बिहार NMMSS छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है
Q8: How is the NMMSS scholarship amount given to the students?
👉 इस बिहार NMMSS छात्रवृत्ति 2025 में चयनित हुए छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर पंजीकरण करने के बाद छात्रवृत्ति की राशि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे छात्र के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
