Bihar Integrated B.ED Admission 2025: CET-INT-BED Online Form, Last Date, Eligibility | Apply Now बिहार इंटीग्रेटेड B.Ed एडमिशन 2025: 4 वर्षीय B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, सिलेबस, पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

👈 आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को WhatsApp, Telegram या Facebook पर शेयर जरुर करें।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) द्वारा 4 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है ऐसे सभी विद्यार्थी जो स्नातक डिग्री के साथ बी.एड करना चाहते हो तो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) की आधिकरिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं बिहार एकीकृत 4 वर्षीय बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र 09 सितम्बर 2025 से लेकर 26 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Integrated B.ED Admission 2025: Course Details
कोर्स का नाम: B.A+B.Ed / B.Sc+ B.ED कोर्स अवधि: 4 वर्ष सत्र: 2025-29।
Bihar 4 Year B.ED Online Form 2025: Application Fee
इसमें ऑनलाइन माध्यम से सामान्य अनारक्षित वर्ग श्रेणी को रु.1000/- रुपये ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला, दिव्यांग वर्ग श्रेणी को 750/- रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग श्रेणी को 500/- रुपये देने होगे।
Bihar Integrated B.ED Entrance Exam 2025: Educational Qualification
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए एवं आरक्षित वर्गों के लिए 45% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण।
Bihar Integrated 4 Year B.Ed Admission Online Form 2025: Required Documents
इसमें आवेदन करने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता पासबुक, फोटो, हस्ताक्षर और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो) होना चाहिए।
Bihar Integrated 4 Year B.Ed Entrance Exam 2025 – Registration & How to Apply
बिहार बी.एड की आधिकारिक वेबसाइट intbed.ucanapply.com पर जाये।
होमपेज पर उपलब्ध न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर टैप करें।
आये हुए आवेदन फॉर्म में अब पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा स्वयं को रजिस्टर करें।
इसके पश्चात प्राप्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन प्रक्रिया करके अप्लाई फॉर एंट्रेंस टेस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
आये हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें और फोटो सहित सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म की समीक्षा करके जमा करके प्राप्त रसीद का प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Bihar Integrated 4 Year B.Ed Admission 2025: Important Dates
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि: 09 सितम्बर, 2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि: 26 सितम्बर, 2025
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरने करने की तिथि: ** सितम्बर, 2025 से लेकर ** सितम्बर, 2025 तक
एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: ** सितम्बर, 2025
प्रवेश परीक्षा होने की तिथि: ** सितम्बर, 2025
पऱिणाम जारी होने की तिथि: ** अक्टूबर, 2025
Bihar 4 Year B.ED Online Form 2025 | CET-INT-BED Apply Link, Notification
| आवेदन शुरू होने की तिथि: | 09 सितम्बर, 2025 |
| आवेदन करने की अंतिम तिथि: | 26 सितम्बर, 2025 |
| बिहार इंटीग्रेटेड 4 वर्षीय बी.एड सीईटी नोटिफिकेशन: | Download (लिंक-1) || Download (लिंक-2) |
| Bihar Integrated B.ED Online Form 2025 Started: | Apply Link (लिंक-1) || Apply Link (लिंक-2) |
| आधिकारिक वेबसाइट: | intbed.ucanapply.com |
| होम पेज (Home Page) | Ekjob.in |
| हमारे WhatsApp Channel में यहां से जुड़ें: | Click Here |
नोट: बिहार इंटीग्रेटेड 4 वर्षीय बी.एड सीईटी संबधित सभी जानकारी के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गये व्हात्सप्प एवं टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल से जुड़ सकते हैं।
Bihar Integrated B.ED Admission 2025 – FAQs, Apply Link, Process & Documents
Q1: What is the eligibility criteria for Bihar Integrated B.ED Admission 2025?
👉 Bihar Integrated B.ED Admission 2025 में ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक चाहिए तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी/एसटी/बीसी/ईबीसी) के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक 45% होने चाहिए।
Q2: How can I apply online for Bihar Integrated B.ED 2025?
👉 आप बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित आधिकारिक वेबसाइट intbed.ucanapply.com पर जाकर ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, हस्ताक्षर) अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
Q3: How to Apply for Bihar Integrated B.ED Admission 2025?
👉 Bihar Integrated B.ED Admission 2025 के लिए छात्र बिहार बी.एड की आधिकारिक वेबसाइट (intbed.ucanapply.com) पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Q4: What is the application fee for the Bihar CET-INT-BED 2025 form?
👉 Bihar Integrated B.ED Admission 2025 में आवेदन करने के लिए सामान्य, अनारक्षित उम्मीदवारों को ₹1000/- और ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को ₹750/- और एससी और एसटी उम्मीदवारों को ₹500/- रूपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा है।
Q5: What is the last date to apply for the Bihar Integrated B.ED online form 2025?
👉 Bihar Integrated B.ED Admission 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर, 2025 घोषित की गई हैं।
Q6: What documents are required to fill the Bihar Integrated B.ED entrance exam 2025 application form?
👉 इसके लिए विद्यार्थी के पास आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता पासबुक, फोटो, हस्ताक्षर और दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए।
Q7: What is the exam pattern for the Bihar Integrated B.ED CET 2025?
👉 Bihar Integrated B.ED entrance exam 2025 ऑफ़लाइन (पेन-पेपर) माध्यम से OMR-आधारित परीक्षा है। इसमें कुल 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जायेंगे। इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे की होगी।
Q8: How to download the admit card for Bihar Integrated B.ED exam 2025?
👉 विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर टैप करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


